ETV Bharat / state

Hell Skeleton Found In Bhopal : भोपाल में कुशलपुरा टेकरी के पास डैम किनारे नरकंकाल मिला, शिनख्ती के प्रयास जारी

author img

By

Published : May 31, 2022, 4:00 PM IST

भोपाल के रातीबड़ थाने के कुशलपुरा टेकरी के पास बने डैम के किनारे पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल बरामद किया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है. (Hell skeleton found In Bhopal) (Efforts are on to identify of Hell skeleton)

भोपाल। रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि मछली पालन संघ के अध्यक्ष डालचंद कुशवाह ने सूचना दी थी कि कुशलपुरा टेकरी के पास डैम किनारे अज्ञात नरकंकाल पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कंकाल का मुंड और धड़ अलग-अलग था. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही यह साफ हो सकेगा कि कंकाल कितने समय पहले का है. पुलिस राजधानी के थानो मे दर्ज गुम इंसानो के प्रकरणो को खंगालने मे जुट गई है.साथ ही इसकी सूचना आसपास के जिलों की पुलिस को भी भेज दी गई है.

घटनास्थल पर मिले वाहन के कागजात की जांच : दरअसल, मौके पर मिले सामान और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन इत्यादि से जब जानकारी निकाली गई तो 18 सितंबर 2021 को विदिशा देहात थाने में एक गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था, जोकि टेकेंन्द्र सिंह उस पिंकू पिता कल्याण सिंह की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. विदिशा के गांव ठर्र का रहने वाला टिंकू 16 सितंबर से गायब था और उसके भाई ने आकर 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Bhopal Anti Tobacco Protest: गुटखा विज्ञापन पर डॉक्टरों का विरोध, फिल्म स्टार्स के होर्डिंग पर पोती कालिख, कहा- बच्चे इनसे यही सीखेंगे

आसपास के थानो को सूचना दी है : रातीबड़ थाना प्रभारी सुदेश तिवारी का कहना है कि वहां मिले तथ्यों के आधार पर और सभी जगह सूचना देने पर अभी यह तो तय हो गया है कि यह कंकाल पुरुष का है. यह यहां तक कैसे पहुंचा, किन परिस्थितियों में इस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, यह सब बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेंगी. क्योंकि जिस जगह पर यह कंकाल मिला है वहां पर जंगली जानवरों का भी मूवमेंट होता है. इसलिए प्रथम दृष्टया अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. विदिशा देहात थाने में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गुमशुदा टिंकू का यह नर कंकाल हो सकता है.

(Hell skeleton found In Bhopal) Efforts are on to identify of Hell skeleton)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.