ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान! बोले, बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के एजेंडे में भी है हिंदुत्व

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 4:55 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) निजी कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचे, जहां अनौपचारिक रूप से बहुत से मसलों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हिंदुत्व का एजेंडा बीजेपी (BJP) का था, लेकिन अब कांग्रेस (Congress) में भी हिंदुत्व का एजेंडा (Hindutva agenda) शामिल होता जा रहा है.

Ghulam Nabi Azad in Bhopal
भोपाल में गुलाम नबी आजाद

भोपाल। देश में पहले बीजेपी(BJP) ही हिंदुत्व (Hindutva) की राह पर चलती है, लेकिन आज के समय में सभी पार्टियां इसको अपना रही हैं, इसमें कांग्रेस (Congress) भी शामिल है, यह कहना है पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का. आजाद एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल (Bhopal) आए थे. इस दौरान अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक और शैक्षणिक दृष्टि से मुसलमानों का स्तर गिरा है.

आ रहे हैं 'सरकार' कोरोना से खबरदार, पीएम के करीब जाने वाले 110 नेताओं, अधिकारियों का RT-PCR कम्पलसरी, तभी मिलेगी एंट्री

हिंदुत्व की ओर कांग्रेस!
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय की कांग्रेस शासित सरकार में मंत्री रहे गुलाब नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) रविवार को भोपाल (Bhopal) में थे. वह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए राजधानी आए थे. इस दौरान उन्होंने कई बातें भी लोगों से शेयर की और अनौपचारिक चर्चा में उन्होंने कई बातें कही. इस दौरान देश के हालातों पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. गुलाब नबी आजाद का कहना था कि देश में परिवर्तन की एक बयार आई हुई है, इस परिवर्तन की बयार में सिर्फ हिंदू ही शामिल नहीं है, मुस्लिम भी है. एक समय था जब देश में सिर्फ बीजेपी पार्टी हिंदुत्व के एजेंडे (Hindutva agenda) पर काम करती थी और हिंदुओं को रिझाने के लिए हर तरह का प्रयास करती थी. लेकिन आज के समय में देश के अंदर इस तरह का परिवर्तन है कि सभी पार्टियां हिंदुत्व की राह पर चल रही हैं. इसमें कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस ने भी अपनी विचारधारा को बदला है और हिंदुओं को रिझाने का प्रयास कर रही हैं.

नेहरू से ज्यादा गांधी आदर्श

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि वैसे तो वह नेहरू जी के साथ रहे हैं,और उनमें बहुत से उनके संस्करण हैं. लेकिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) उनके आदर्श हैं और वह अभी भी महात्मा गांधी को ही मानते हैं. गुलाम नबी आजाद से जब पूछा गया कि देश के अंदर आज के समय मुसलमानों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति कैसी है, इस पर उनका कहना था कि देश में आज के समय मुसलमानों की आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति और स्तर में गिरावट आया है. और एक अलग माहौल बना हुआ है. यह सभी बातें गुलाम नबी आजाद ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान कहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.