ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: राजधानी में नकली नोटों से ठगी, हम्माल को लगाया 22 हजार रुपये का चूना

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 3:02 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 6:19 PM IST

राजधानी भोपाल में एक बार फिर नकली नोटों की गड्डियों से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. इस गिरोह ने यहां पर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में बैरसिया रोड की कैनरा बैंक शाखा के बाहर एक हम्माल को 22 हजार रुपए का चूना लगा दिया. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। भोपाल में एक बार फिर नकली नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. गिरोह के दो सदस्यों ने हनुमानगंज थाना क्षेत्र में बैरसिया रोड की कैनरा बैंक शाखा के बाहर एक हम्माल को 22 हजार रुपए का चूना लगा दिया. हर बार की तरह इस बार भी जालसाजों ने रुमाल में बंधे नकली नोट दिखाए. जालसाज ने कहा कि " ये 50 हजार रुपए हैं, उन्हें खुल्ले रुपयों की जरूरत है." पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. बैंक से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाजों की तलाश की जा रही है.

ऐसे हुई नकली नोटों से ठगी: हनुमानगंज थाने के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि "नकली नोटों की गड्डी दिखाकर ठगी का एक मामला सामने आया है. ये ठगी इद्रीज खान के साथ हुई है, जो कि भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहते हैं. वह निशातपुरा स्थित सीमेंट गोदाम में हम्माली का काम करते हैं. उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी हम्माली के रुपए बैंक अकाउंट में आते हैं. उनका अकाउंट बैरसिया रोड स्थित कैनरा बैंक शाखा में है. शुक्रवार को इद्रीज खान बैंक पहुंचे और अपने खाते से 22 हजार रुपए निकाल कर जैसे ही बैंक के बाहर आए. उन्हें दो लड़के मिले और उनसे कहने लगे कि वे बाहर गांव से आए हैं और बैंक में रुपए जमा करने नहीं आते. इस दौरान उन्होंने रूमाल में रखी नोट की गड्डी दिखाई और कहा कि यह पूरे पचास हजार रुपए हैं, इसे लेकर हमें 22 हजार के खुल्ले दे दो हमें कुछ खरीदी करनी है."

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू: इद्रीज जालसाजों की बातों में आ गए और उनसे रूमाल में बंधी रुपयों की गड्डी ले ली. बदले में उन्होंने 22 हजार रुपए ठगों को थमा दिए थे. जैसे ही वह लोग चले गए उनके के जाने के बाद इद्रीज ने रूमाल खोला तो उसमें केवल पांच सौ रुपए का एक नोट असली था. बाकी नीचे कागज की कतरन लगी हुई थी. पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 25, 2023, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.