ETV Bharat / state

सीवेज प्लांट का किया गया औचक निरीक्षण, काम की धीमी गति पर संभाग आयुक्त ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:41 AM IST

Divisional commissioner did surprise inspection of new sewage plant
संभागायुक्त ने नवीन सीवेज प्लांट का किया औचक निरीक्षण

राजधानी भोपाल में सीवेज सिस्टम के निर्माण को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए संभाग आयुक्त ने शहर में बनाए जा रहे नए सीवेज प्लांट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई है. वहीं दिसंबर तक प्लांट का काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के नगर निगम के सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसकी वजह से प्रशासन के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर शहर के सीवेज सिस्टम को लेकर भी शहर की कई कॉलोनियों में समस्याएं सामने आ रही हैं. जिसको लेकर संभाग आयुक्त कविंद्र कियावतने चार इमली, मक्सी सनखेड़ी, नीलबड़, कालू खेड़ी, शिरीन नदी स्थित नवीन निर्माणाधीन सीवेज प्लांट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है.

संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने निर्देश दिए हैं कि शहर के निर्माणाधीन सीवेज प्लांट को अति शीघ्र पूरा किया जाए, भोपाल शहर की गन्दगी को साफ करने और लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए काम करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने कहा कि स्वच्छता की जागरूकता स्कूली बच्चों के माध्यम से समाज में पहुंचाई जानी चाहिए. इसके लिए सभी प्लांट में बची जमीन पर गार्डन विकसित करें. बिल्डिंग को सुंदर और आकर्षक बनाएं. स्कूली बच्चों को एजुकेशनल टूर के लिए यहां लाएं, और यहां की जाने वाली गतिविधियों एवं प्रक्रिया के बारे में उन्हें बताएं. इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा.

निर्माण कार्यों में विलंब होने पर संभाग आयुक्त कविंद्र कियावत ने नाराजगी व्यक्त की है, और संबंधित एजेंसी से विलंब का कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में देरी स्वीकार नहीं होगी. उन्होंने नगर निगम आयुक्त को समय सीमा में कार्य न पूरा करने पर संबंधित एजेंसी से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.