ETV Bharat / state

PM मोदी की उंगली पकड़े राम की फोटो BJP नेता ने की ट्वीट, दिग्विजय बोले- घोर कलियुग

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Aug 6, 2020, 9:09 AM IST

कर्नाटक की बीजेपी नेता शोभा करांदलजे ने PM मोदी का हाथ पकड़कर जाते हुए भगवान राम की एक फोटो ट्वीट की है, जिसके बाद से वे लगातार ट्रोल हो रही हैं. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि सच में कलियुग आ गया है.

controversial photo
PM मोदी की उंगली पकड़े राम की फोटो

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. जिसके बाद से देश भर में उत्साह है. लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने एक विवादित ट्वीट किया है. बीजेपी नेता के ट्वीट को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शर्मनाक करार दिया है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि 'सच में कलियुग है. भगवान राम मोदी जी की उंगुली पकड़ कर जा रहे हैं! मोदी भक्तों कुछ तो शर्म करो. हद हो गई. यही है तुम्हारा “हिंदुत्व”?

  • सच में कलियुग है।
    भगवान राम मोदी जी की अंगुली पकड़ कर जा रहे हैं!!
    मोदी भक्तों कुछ तो शर्म करो। हद हो गई। यही है तुम्हारा “हिंदुत्व”? https://t.co/8H8RnHkAjU

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, कर्नाटक से बीजेपी की नेता शोभा करांदलजे ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर ट्वीट की. जिसमें पीएम मोदी भगवान राम का हाथ थामे मंदिर की ओर जा रहे हैं. इस तस्वीर में भगवान राम को छोटा और पीएम मोदी को बड़ा दिखाया गया है.

बीजेपी की नेता शोभा करांदलजे के पोस्ट का कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जवाब दिया है. शशि थरूर ने ट्वीट किया, ‘ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है, ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है, खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालों तुमने, श्री रामचरितमानस का कौन सा भाग सीखा है ?

ये भी पढ़ें- राम मंदिर शिलान्यास के बाद जमकर थिरके मंत्री गोपाल भार्गव, कहा- ये उत्साह का दिन

Last Updated : Aug 6, 2020, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.