ETV Bharat / state

ऐसे हारेगा कोरोना, दिग्विजय सिंह की सलाह: CM शिवराज को दिया सुझाव

author img

By

Published : May 12, 2021, 12:39 PM IST

Updated : May 12, 2021, 12:58 PM IST

कोरोना संक्रमण को गांव में फैलने से रोकने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी सक्रीय हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट कर सीएम शिवराज से सवाल भी पूछा है.

दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ग्रामीण इलाकों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार से सवाल पूछा है. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना का प्रारंभिक ट्रीटमेंट प्रोटोकोल जारी क्यों नहीं किया? इसे जारी किया जाना चाहिए था. जो नहीं किया गया. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर ये बात कही है.

दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह का ट्वीट

ट्वीट कर कही ये बात

उन्होंने लिखा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान को स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर दवाओं के पैकेट, पीएससी सब सेंटर पंचायत और नगर पालिका में लगवाने चाहिए, ताकि खांसी, जुखाम और बुखार होने पर मुफ्त में दवाएं उपलब्ध हो सकें.


दिग्विजय सिंह ने सुझाया तरीका
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखकर कोरोना के इलाज में जरूरी दवाओं का प्रिस्क्रिप्शन भी सुझाया है. सिंह ने लिखा है कि यह 1 साल के अनुभव के आधार पर प्रदेश के ऐसे डॉक्टरों से चर्चा कर सुझाया गया है, जिन्होंने 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है. जब मुझे कोरोना हुआ तो मुझे भी आइसोलेशन में रहकर यही दवाएं दी गईं थी. सिंह ने संक्रमित लोगों को सलाह देते हुए कहा की 15 दिन तक आराम करें. साथ ही अपने परिवारजनों से बिल्कुल अलग रहे.

MP के गृह मंत्री बोले: कांग्रेस शासित राज्यों से फैला कोरोना, महाराष्ट्र से एमपी में आई लहर

पिछले दिनों लिखा था सीएम को पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सीएम चौहान को पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर गहरी चिंता जताई थी. उन्होंने सुझाव दिया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य समितियों का गठन किया जाना चाहिए. इसके माध्यम से कोविड-19 बचाव और टीकाकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए.

Last Updated : May 12, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.