ETV Bharat / state

साईं बाबा पर बयान के बाद नागपुर में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ निषेध सभा, रोक लगाने की मांग

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 3:51 PM IST

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चाओं में रहते हैं. वहीं एक बार फिर वे सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने साई बाबा पर बयान दिया है. जिसके बाद नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ निषेध सभा बुलाई गई है.

Dhirendra Shastri and Sai Baba
धीरेंद्र शास्त्री और साई बाबा

भोपाल। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा पर दिए विवादित बयान के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. जिस नागपुर से धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को लेकर चुनौती आई थी. इस बार नागपुर में साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ निषेध सभा बुलाई गई है. दूसरी तरफ शिवराज सरकार से ये मांग भी की गई है कि धीरेन्द्र शास्त्री समेत कथावाचकों के ऐसे विवादित बयानों पर सरकार पाबंदी लगाए.

सरकार धीरेन्द्र शास्त्री के बयानों पर पाबंदी लगाए: नागपुर के साईं बाबा सेवा मंडल श्री साईं मंदिर ट्रस्ट के सचिव अविनाश शेगांवकर की मांग है कि अब ये सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो कथावाचकों को ऐसे विवादित बयान देने से रोकें. उन पर पाबंदी लगाए. जिस भी राज्य में उन्होंने ये बोला है, वहां पाबंदी लगाई जानी चाहिए. साईं मंदिर ट्रस्ट के सचिव अविनाश का कहना है धीरेन्द्र शास्त्री को चाहिए कि वो अपने चमत्कार करके लोगों की सेवा करें, उनकी भलाई करें. किसी भी संत पुरुष या भगवान या दिव्य शक्ति को लेकर उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. उनका अपमान करने का अधिकार किसी को भी नहीं है.

नागपुर में धीरेन्द्र शास्त्री का ज़ाहिर निषेध: धीरेन्द्र शास्त्री के साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद शिरडी से भी पहले विरोध के स्वर नागपुर से उठे हैं. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का जाहिर निषेध नागपुर में किया गया है. धीरेन्द्र शास्त्री के विरोध में सभा रखी गई है. बाकायदा विरोध में काला पोस्टर छपवाकर ये विरोध दर्ज करवाया गया है. जिसमें कहा गया है कि बाबा का अपमान नहीं सहेंगे. पोस्टर में धीरेन्द्र शास्त्री को भोंदू बाबा की संज्ञा दी गई है.

मुंबई में धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत: धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है. इस शिकायत में कहा गया है कि धीरेन्द्र शास्त्री का बयान धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है. शिकायत में बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. शिरडी सांई ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. राहुल शिवसेना उद्धव गुट से भी जुड़े हुए हैं.

बागेश्वर सरकार से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

साईं बाबा को लेकर क्या कह गये धीरेन्द्र शास्त्री: धीरेन्द्र शास्त्री ने जबलपुर में साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि साई बाबा संत फकीर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते. अपने बयान में धीरेन्द्र शास्त्री ने यह भी कहा कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता. ये बयान उन्होंने इस संदर्भ और सवाल पर दिया कि साई बाबा की पूजा भी वैदिक रीति से ही की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.