ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की ETV भारत से बात, बोले- मेरे लिए यह पद नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 6:31 PM IST

Deputy CM Rajendra Shukla: डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद राजेंद्र शुक्ला ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की तो वहीं लाडली बहना योजना पर भी बयान दिया.

Deputy CM Rajendra Shukla Talk to ETV Bharat
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की ईटीवी भारत से बात

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने की ईटीवी भारत से बात

भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को शपथ ग्रहण में जहां मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली, तो वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की. बीजेपी के शासनकाल में पहली बार एमपी को दो डिप्टी सीएम मिले हैं. वहीं शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास और योजनाओं से जुड़ी बातें कहीं.

एमपी को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जबृ-जब हमें जिम्मेदारी मिली है, तो हमने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश की है. इसी का परिणाम है कि एक बार फिर जनता का ये जनादेश हमें मिला है. हम इस जनादेश का सम्मान करेंगे. इस प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने का प्रयास करेंगे. वहीं उन्होंने योजनाओं पर कहा केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाएं बेहतर है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के एक ऐसा नेता के तौर पर स्थापति हो चुके हैं. जिन्होंने कठिन से कठिन सवालों को सुलझा दिया है. वे ग्लोबल लीडर बन जाएंगे. वहीं उन्होंने प्रदेश स्तर की योजनाओं यानि की लाडली बहना योजना की भी तारीफ की.

Deputy CM Rajendra Shukla Talk to ETV Bharat
डिप्टी सीएम ने की ईटीवी भारत से बात

यहां पढ़ें...

डिप्टी सीएम पद नहीं जिम्मेदारी: डिप्टी सीएम के पद को लेकर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि यह पद भी मंत्रिमंडल का एक हिस्सा होता है. हम सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में रोड मैप बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे. वहीं बीजेपी के चौंकाने वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन करती है फिर उन्हें जिम्मेदारी देती है. उन्होंने कहा मैं इसे कोई पद नहीं बल्कि जिम्मेदारी मानता हूं. वह इसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और बीजेपी के विकास का एजेंडा आगे बढ़ते रहेंगे.

Last Updated :Dec 13, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.