ETV Bharat / state

भोपाल में कांग्रेस का युवा समागम, निकालेंगे किसान स्वाभिमान मार्च

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 5:29 PM IST

रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा समागम का आयोजन होगा. इसी कार्यक्रम के जरिए युवा कांग्रेसी किसानों की मांग को लेकर किसान स्वाभिमान मार्च भी करेंगे. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

Vikrant Bhuria
विक्रांत भूरिया

भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी को कांग्रेस की रीति नीति और विचारधारा से अवगत कराने के लिए रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा समागम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के जरिए युवा कांग्रेसी किसानों की मांग को लेकर किसान स्वाभिमान मार्च भी करेंगे. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे.

विक्रांत भूरिया

युवा समागम कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी व्ही 27 दिसंबर को भोपाल आ रहे हैं. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा शक्ति समागम और किसान स्वाभिमान मार्च में हिस्सा लेंगे.इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश के युवाओं को आमंत्रित किया गया है. इन युवाओं में वह युवा भी शामिल हैं,जो पिछले चुनाव में निर्वाचित नहीं हो सके हैं.

मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि मप्र कांग्रेस कार्यालय के बाहर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का समागम होगा. यह आयोजन 11 बजे शुरू होगा. इसके बाद 12 बजे से किसान स्वाभिमान मार्च की शुरुआत होगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्य पैदल मार्च करते हुए बोर्ड ऑफिस के पास स्थित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेंगे। विक्रांत भूरिया ने कहा कि सब जानते हैं कि लाखों की संख्या में पंजाब,हरियाणा,उत्तरप्रदेश और अन्य प्रदेशों के किसान कड़कड़ाती ठंड में सड़कों पर आंदोलन कर न्याय मांग कर रहे हैं.किसान चाहते हैं कि संसद का सत्र बुलाकर किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए और एमएसपी के लिए कानून बनाया जाए.

युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित युवा शक्ति समागम और किसान स्वाभिमान मार्च के बारे में चर्चा करते हुए डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया कि हमारे युवा समागम कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. जो हमें कांग्रेस की रीति नीति से मुखातिब कराएंगे. यह जो युवाओं का शक्ति समागम है.ऐसा शक्ति समागम आपने पहले नहीं देखा होगा.इसकी यादें आपको लंबे समय तक ताजा रहेंगी.युवा शक्ति समागम के बाद हम लोग अंबेडकर प्रतिमा तक किसान स्वाभिमान मार्च करेंगे और हम उन से न्याय की दरकार करेंगे कि जिस तरह से किसानों को तबाह करने के लिए दिल्ली सरकार लगी हुई है. जो तीन काले कानून हम सबके सामने लाए गए हैं, उन कानूनों को जब तक वापस नहीं लिया जाता है, तब तक संघर्ष खत्म नहीं होगा.किसान स्वाभिमान मार्च आरंभ है, अंत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.