ETV Bharat / state

CAA और NRC के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस, आलाकमान से मिले निर्देश

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:07 AM IST

NRC और CAA को लेकर कांग्रेस अपना विरोध और तेज करने जा रही है. कांग्रेस ने तय किया है कि, अपने संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत व्यापक अभियान छेड़ेगी.

Congress will campaign against CAA and NRC in mp bhopal
CAA और NRC के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस

भोपाल। CAA और NRC को लेकर कांग्रेस संघर्ष और तेज करने जा रही है. पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि, संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत एनआरसी और सीएए के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाए. इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया भोपाल के दौरे पर हैं और तमाम मोर्चा, संगठन और विभागों की बैठक लेकर इस के लिए निर्देश जारी किया है.

CAA और NRC के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस

निकाय चुनाव पर भी होगी नजर

दीपक बावरिया ने संगठन बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और कमलनाथ सरकार के कामकाज को जनमानस के बीच ले जाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. बैठक में उन्होंने मप्र सरकार के कामकाज और कांग्रेस संगठन की गतिविधियों की जानकारी भी ली. इसके अलावा कार्यकर्ताओं में नाराजगी ना हो, इसके लिए संगठन को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में शामिल हुए मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, इस बैठक में मुख्य रूप से संविधान बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सीएए और एनआरसी के खिलाफ अभियान चलाने की चर्चा हुई है. जिसमें कही गया कि, संविधान और कानून के जानकार और अच्छे वक्ताओं की प्रेस वार्ता, मीटिंग और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच पहुंचाया जाएगा और जनता को बताया जाएगा.

सरकार के कामों का होगा प्रचार

सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, बैठक में आगामी चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई है. खासकर जौरा और आगर के उपचुनाव के अलावा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. जिस तरह से कमलनाथ सरकार ने जो महत्वाकांक्षी निर्णय लिए हैं, उसे जनता के बीच पहुंचाना है. बिजली के बिलमाफी, 'शुद्ध के लिए युद्ध' जैसे अभियान और कृषि ऋण माफी कार्यक्रम को चुनाव के लिहाज से अपनी उपलब्धियों के रूप में जनता के बीच में ले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.