ETV Bharat / state

'गोपाल भार्गव के घर पर हुई कार्रवाई बीजेपी के आंतरिक संघर्ष का नतीजा'

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:47 PM IST

कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के आवास पर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई को लेकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठाए हैं. वहीं मंत्री गोपाल भार्गव भी सफाई देते हुए नजर आए.

Gopal Bhargava and Narendra Saluja
गोपाल भार्गव व नरेंद्र सलूजा

भोपाल। शिवराज सरकार में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के सागर जिले के गढ़ाकोटा स्थित घर पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई. अतिक्रमण को हटाया गया. अब इस मसले पर जमकर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर गोपाल भार्गव के प्रति हमदर्दी जताई है और इसे उनका अपमान बताया.

कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री की सफाई

मंत्री की सफाई

वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रशासन ने अपना काम किया है. इसमें अपमान वाली बात नहीं है. सभी नागरिक समान हैं. राजनीतिक लोग समाज को दिशा देते हैं. खुद भी इसकी मिसाल बनते हैं. मैं कन्यादान कार्यक्रम करता हूं. एक बार किसी ने मुझसे कहा कि क्या अपने बच्चों की शादी भी इन्हीं सम्मेलन में करवाएंगे. तो मैंने अपने बच्चों की शादी सम्मेलन में ही कराई थी. अब अतिक्रमण हटाने की बात हुई, तो मैंने खुद कहा कि इसकी शुरूआत मेरे घर से हो.

मंत्री का घर

'ये कार्रवाई मंत्री की छवि बिगाड़ने का प्रयास'

एमपी कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस कार्रवाई को बीजेपी के भीतर चल रहे संघर्ष का नतीजा बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई का तरीका बेहद गलत था. ये मंत्री की छवि बिगाड़ने वाला है.

'निष्ठावान और टिकाऊ लोगों का अपमान'

नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में एक तरफ आयातित और बिकाऊ लोगों का सम्मान हो रहा, तो वहीं दूसरी तरफ निष्ठावान और टिकाऊ लोगों का अपमान किया जा रहा है.

'सिंधिया समर्थक मंत्री पर करें कार्रवाई'

नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सागर जिले में तीन मंत्री हैं. जिनमें भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव के बीच तनातनी जगजाहिर है. भूपेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के करीबी हैं. जिसका परिणाम है कि आज गोपाल भार्गव को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि सागर स्थित गोविंद सिंह राजपूत के घर के सामने भी अतिक्रमण है. इसे भी हटवाएं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई, क्योंकि वे सिंधिया समर्थक हैं.

क्या था मामला

शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव सागर जिले की रहली विधानसभा से विधायक हैं. उनका आवास गढ़ाकोटा में है. घर के बाहर चार-चार फीट की क्यारी बनाई गईं थीं. जिनमें पेड़-पौधे लगे थे. पेड़ों की सुरक्षा के लिए दीवार बनाने के साथ जाली लगाई गई थी. जिसे मंगलवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण करार देते हुए ढहा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.