ETV Bharat / state

बसपा में शामिल हुए महेंद्र बौद्ध, कांग्रेस ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निष्कासित

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:37 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष महेंद्र बौद्ध ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए बसपा जॉइन कर ली है, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

Mahendra bodh expelled from congress
कांग्रेस ने महेंद्र बौद्ध को किया निष्काषित

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष महेंद्र बौद्ध ने पहले तो पार्टी के पद से इस्तीफा दिया और फिर बहुजन समाज पार्टी जॉइन कर ली. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. भांडेर सीट से उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने पर महेंद्र बौद्ध ने नाराजगी जताई थी. महेंद्र बौद्ध कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं, वे दिग्विजय सरकार में गृह मंत्री के पद पर काबिज थे.

महेंद्र बौद्ध लंबे समय से मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग की कमान संभाले हुए थे. हाल ही में 15 उम्मीदवारों की सूची आने के बाद वो ग्वालियर चंबल इलाके में अनुसूचित जाति वर्ग की सीटों पर किए गए टिकट वितरण को लेकर नाराज थे. उन्होंने पिछले दिनों टिकट वितरण में अनुसूचित जाति विभाग से राय नहीं लिए जाने और दूसरे दलों से आए लोगों को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कमलनाथ के ग्वालियर दौरे के एक दिन पहले पार्टी के पद से इस्तीफा दे दिया था.

उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस में ना तो उन्हें मनाने की कोशिश की गई और ना ही उनकी नाराजगी के कारणों पर कोई सफाई पेश की गई. ऐसी परिस्थिति में उन्होंने बसपा की सदस्यता ले ली. कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, ‘प्रदेश में चल रहे विधानसभा उपचुनाव के समय आपके द्वारा लगातार पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण आपको तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाता है.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.