ETV Bharat / state

स्थापना दिवस पर राहुल जी '9-2-11' हो गए: शिवराज

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Dec 28, 2020, 11:20 AM IST

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी 9-2-11 हो गए.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। कांग्रेस आज अपना 136वां स्‍थापना दिवस मना रही है. हालांकि राहुल गांधी इस मौके पर भारत में नहीं हैं. वह एक 'निजी यात्रा' पर विदेश गए हैं. रविवार को कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने जगह का खुलासा नहीं किया लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है कि राहुल मिलान गए हैं. मिलान में राहुल की नानी रहती हैं और वे पहले भी वहां जाते रहे हैं. अब इस पर सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि 'कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी 9-2-11 हो गए!!'

shivraj tweet
शिवराज का ट्वीट

राहुल की विदेश यात्राओं की टाइमिंग पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. देखिए वो कुछ यात्राएं जब राहुल गांधी को विपक्ष ने घेरा

फरवरी में इटली से लौटे थे राहुल गांधी

फरवरी 2020 में राहुल गांधी विदेश दौरे पर थे. बीजेपी ने तब राहुल गांधी को खूब घेरा था. वजह थी राहुल गांधी इटली गए थे और उस समय इटली दुनिया में कोविड-19 का हॉटस्‍पॉट था. और भारत में कोरोना अपने पैर पसार रहा था.

महाराष्‍ट्र, हरियाणा चुनाव से पहले राहुल गए थे विदेश

पिछले साल यानि कि 2019 में जब महाराष्‍ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव थे तो मीडियो रिपोर्ट की माने तो राहुल मतदान से कुछ समय पहले विदेश दौरे पर रवाना हो गए थे. बीजेपी ने इसे लेकर राहुल पर खूब हमला बोला था.

2018 की होली राहुल ने इटली में मनाई ?

राहुल गांधी साल 2018 में इटली में अपनी नानी को सरप्राइज देने गए थे, उन्होंने ट्वीटर पर ऐलान किया था कि उनकी नानी 93 साल की हैं और वो होली पर उन्हें सरप्राइज देंगे. लेकिन तब भारत होली का त्योहार मना रहा था. तब भी बीजेपी ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था

Last Updated :Dec 28, 2020, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.