ETV Bharat / state

सीएम शिवराज 7 दिसंबर को करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस, योजनाओं का लेंगे फीडबैक

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:44 PM IST

मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान 7 दिसंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे. कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के लिए एजेंडा तय कर लिया गया है. कॉन्फ्रेंस में करीब 6 से ज्यादा बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.

collector-commissioner's conference on 7 December
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 दिसंबर को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस करेंगे. कॉन्फ्रेंस के लिए एजेंडा तय कर लिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष के अलावा कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र जारी कर सूचित कर दिया है. बैठक में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पोर्टल एवं डेशबोर्ड की लॉन्चिंग के संबंध में चर्चा की जाएगी.

हमारी सरकार 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध : सीएम शिवराज सिंह

योजनाओं की जमीनी फीडबैक लेंगे मुख्यमंत्री
कमिश्नर कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के लिए 6 बिंदुओं का एजेंडा तय किया गया है. इसको लेकर मुख्यमंत्री सभी कलेक्टरों और कमिश्नर से चर्चा करेंगे.

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिलावट से मुक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. मिलावट के खिलाफ यह अभियान प्रदेश भर में चल रहा है.
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत निरामयम मध्यप्रदेश योजना को लेकर कलेक्टरों से जमीनी फीडबैक लेंगे.
  • खरीफ उपार्जन को लेकर कलेक्टरों से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा रबी सीजन में खाद और उर्वरक की उपलब्धता को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे. कई स्थानों से उर्वरक की कमी को लेकर खबरें लगातार आ रही हैं
  • कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में आबादी सर्वे यानी समिति योजना की भी समीक्षा होगी.
  • आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पोर्टल एवं डैशबोर्ड की लॉन्चिंग और उससे संबंधित निर्देश भी बैठक में दिए जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.