ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले CM शिवराज, कहा- अभी तारीख तय नहीं

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:56 PM IST

CM Shivraj
सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि इस बारे में सीएम का कहना है कि, अभी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय नहीं हुई है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. इसको लेकर जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद इसको लेकर चल रही अटकलें भी खत्म हो जाएंगी. मुख्यमंत्री दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी 7 दिसंबर को मध्य प्रदेश आ रही हैं.

सीएम का बयान

पिछले दिनों बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बंद कमरे में मुलाकात हुई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर गए थे. जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे. इसके बाद से शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि, अभी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय नहीं हुई है.

पढ़ें : मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच सात दिसंबर को भोपाल पहुंच रहीं राज्यपाल

'बीजेपी किसान हितैषी पार्टी हैं'

एक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आंदोलन के सवाल पर कहा कि, बीजेपी किसान हितैषी पार्टी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार भी लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है. प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जा रही है. इस वजह से प्रदेश के करीब 80 लाख किसान लाभान्वित होंगे. इस योजना का लाभ लघु और सीमांत किसानों को भी दिया जाएगा. जिन आदिवासी लोगों को वनाधिकार के तहत पट्टे दिए गए हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में जारी रहेगी मुहिम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रदेश में अपराधियों को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा. ऐसे तमाम संगठित अपराधों माफियाओं और सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश सरकार माफियाओं के लिए बेहद सख्त है और ऐसे तमाम माफिया प्रदेश से अपना बोरिया बिस्तर बांध लें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.