ETV Bharat / state

सीएम ने ली कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक, दिए निर्देश

author img

By

Published : May 8, 2021, 11:54 PM IST

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक में निर्देश दिए. एमपी में वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार वैक्सीन आयात करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन का एक भी डोज वेस्ट नहीं होना चाहिए.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार वैक्सीन आयात करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वैक्सीन का एक भी डोज वेस्ट नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक में निर्देश दिए कि प्रदेश में हर कोविड मरीज को इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार सामान्य, ऑक्सीजन एवं आईसीयू बिस्तर उपलब्ध कराए जाएं. सीएम ने कहा कि इसके लिए हर जिले में निरंतर बिस्तर बढ़ाए गए हैं. सभी जिले यह सुनिश्चित करें कि हर कोविड मरीज को उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तर मिलें. मुख्यमंत्री ने बीना में ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट जल्द शुरू करने के लिए कहा है. यहां दो प्लांट 90-90 टन के बन रहे हैं. इनसे 18 हजार सिलेंडर रोज भरे जाएंगे.

कोविड के विरुद्ध अभियान को जन आंदोलन बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के विरुद्ध अभियान को प्रदेश में जन आंदोलन बनाया जाए. इसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाए. गांव-गांव, शहर-शहर सर्वे कर एक-एक छुपे मरीज की पहचान की जाए तथा उसे दवा देकर स्वस्थ किया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को कुल 05 माह का नि:शुल्क राशन अनिवार्य रूप से मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए. सीएम ने प्रत्येक अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

नए प्रकरणों में निरंतर गिरावट
प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में निरंतर गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में 11,598 नए प्रकरण आए हैं, 4445 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय प्रकरणों की संख्या 1,02,486 है. पिछले तीन हफ्ते से साप्ताहिक नए प्रकरणों में कमी आ रही है. संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश देश में 15वें स्थान पर आ गया है. प्रदेश की सात दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 19 प्रतिशत है.

75 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में
प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों में 75 फीसदी होम आइसोलेशन में हैं. 25 फीसदी अस्पतालों में हैं, जिनमें से 14 फीसदी ऑक्सीजन बैड पर, 7 फीसदी आईसीयू बैड पर तथा 4 फीसदी मरीज सामान्य बैड पर हैं.

515 कोविड मरीजों को कोविड उपचार योजना का लाभ
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 515 पात्र मरीजों को नि:शुल्क कोविड इलाज का लाभ दिया जा रहा है. इसमें 19 लाख 46 हजार 700 रुपए की राशि आज की तिथि में अस्पतालों को शासन की ओर से दी जाएगी.

72 प्रकरणों में लगभग 16 लाख रुपए की राशि वापस
प्रदेश में कोविड के इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों द्वारा अधिक राशि लिए जाने के कुल 72 प्रकरणों में 15 लाख 97 हजार रुपए की राशि मरीजों के परिजनों को लौटाई गई है. 25 व्यक्तियों के‍ विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.

CORONA UPDATE: 24 घंटे में 11,598 नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले छूटें नहीं
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले छूटे नहीं, जेल जाएं, यह सुनिश्चित किया जाए. प्रदेश में कार्रवाई निरंतर जारी है. आज तीन प्रकरणों में कार्रवाई की गई है. पूर्व में 20 प्रकरणों में रासुका की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.