MP में नए CM की आहट, अगले हफ्ते हो सकता है शपथ ग्रहण: कांग्रेस की Twitter पर भविष्यवाणी

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Sep 22, 2021, 12:55 PM IST

दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज, केन्द्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
दिल्ली दौरे पर सीएम शिवराज, केन्द्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात ()

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, दिल्ली में सीएम शिवराज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और आरके सिंह से मुलाकात करेंगे. इधर कांग्रेस का दावा है कि सीएम शिवराज की गद्दी जाने वाली है.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. दिल्ली में सीएम शिवराज केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में शिवराज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय रेल मंत्री, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात करेंगे.

  • मध्यप्रदेश में नये मुख्यमंत्री की आहट,
    —शपथ ग्रहण समारोह अगले सप्ताह संभव।

    — MP Congress (@INCMP) September 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज के दिल्ली दौरे पर सियासी गलियारों में उठापटक शुरू हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि यह मध्य प्रदेश में सीएम परिवर्तन की सुगबुगाहट है, इसलिए शिवराज सिंह को बार-बार दिल्ली तलब किया जा रहा है. इसे लेकर कांग्रेस बार-बार ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साध रही है. कांग्रेस का दावा है कि कर्नाटक, उत्तराखंड, गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश में सीएम बदला जाएगा.

जबलपुर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह ने की थी राकेश सिंह की तारीफ
जबलपुर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह ने की थी राकेश सिंह की तारीफ

अब एमपी की बारी! आखिर सीएम शिवराज के सामने ही शाह ने क्यों की इस नेता की तारीफ

इधर जबलपुर दौरे पर आए केन्द्रीय़ गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिवराज के सामने पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राकेश सिंह की तारीफ की थी. इसके बाद कई राजनीतिक विश्लेषकों ने दावा किया था कि ये शाह की शिवराज के प्रति नाराजगी दर्शाता है.

Last Updated :Sep 22, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.