ETV Bharat / state

पोस्ट कोविड सेंटर बनाने वाला पहला राज्य बनेगा एमपीः सीएम

author img

By

Published : May 15, 2021, 3:26 PM IST

Updated : May 15, 2021, 4:05 PM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के जाने माने विशेषज्ञों के साथ पोस्ट कोविड इफेक्ट पर विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड सेंटर बनाने वाला एमपी पहला राज्य बनेगा.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के जाने माने विशेषज्ञों के साथ पोस्ट कोविड इफेक्ट पर विस्तृत चर्चा की है. उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड सेंटर बनाने वाला एमपी पहला राज्य बनेगा. इस दौरान ब्लैक फंगस के साथ-साथ हार्ट अटैक से हो रही मौतों को लेकर भी चर्चा हुई. मध्य प्रदेश सरकार अब पोस्ट कोविड सेन्टर बनाने जा रही है. इस दौरान सबसे पहला सुझाव दिया गया कि पड़ोसी राज्यों से आने वाली सभी बस सेवाएं फौरन बंद कर दी जाएं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

पांच मेडिकल कॉलेजों में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पांच मेडिकल कॉलेजों में (भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा) में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश हैं. इस दौरान उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए उपयुक्त व्यवहार को स्थाई रूप से आमजन की जीवन में लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबंधन में समाज की सहभागिता बढ़ाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए. इसके अलावा निजी एवं शासकीय अस्पतालों में प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए.

सीएम शिवारज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नागरिकों को स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं. साथ ही परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों का विस्तार होना चाहिए. बैठक में विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. जिनमें डॉक्टर मदन गोपाल और प्रोफेसर सचिन शर्मा भी शामिल हैं. डॉक्टर मदन गोपाल हेल्थ प्रोफेशनल और एमडी डॉक्टर हैं. वह भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और सुदृणीकरण पर पिछले 28 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी दिल्ली स्थित थिंक टैंक में डायरेक्टर जनरल हैं.

प्रदेश में दसवीं की परीक्षाएं निरस्त, विवाह नहीं होने पर सीएम ने मांगी माफी

मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी सलाहकार समूह के आमंत्रित सदस्य

  • डॉक्टर ज्योत्सना श्रीवास्तव
  • डॉक्टर अभिजीत पखरे
  • डॉक्टर राहुल खरे
  • वंदना भाटिया यूनिसेफ
  • अभिषेक जैन विश्व स्वास्थ्य संगठन
  • डॉक्टर महेश महेश्वरी
  • डॉक्टर गिरीश भट्ट
  • डॉक्टर लोकेंद्र दवे
  • डॉक्टर देवाशीष विश्वास
  • डॉक्टर प्रद्युम्न पांडे
  • डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह
  • डॉक्टर निशांत

बैठक में मध्य प्रदेश शासन के आमंत्रित वरिष्ठ अधिकारी

  • राजेश राजौरा
  • शिव नारायण मिश्रा
  • मलय श्रीवास्तव
  • अशोक वर्णवाल
  • मनोज गोविल
  • नीरज मंडलोई
  • संजय दुबे
Last Updated : May 15, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.