ETV Bharat / state

भोपाल एम्स में फिर विवाद, नर्सिंग स्टाफ ने प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी, कहा-इंसाफ नहीं मिला तो जाएंगे हड़ताल पर

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 9:05 AM IST

dispute between doctors and nursing staff
भोपाल एम्स में फिर विवाद

Bhopal Aiims Nursing Strike: राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में प्रबंधन और नर्सिंग स्टाफ के बीच एक बार फिर विवाद सामने आया है. नोटिस मिलने से नाराज होकर नर्सिंग स्टाफ ने बुधवार रात को अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो हम सामुहिक हड़ताल पर जाएंगे.

नर्सिंग स्टाफ ने की नारेबाजी

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल के प्रबंधन द्वारा नर्सिंग स्टाफ को दिए गए एक नोटिस से नाराज होकर नर्सिंग स्टाफ में बुधवार देर रात अस्पताल परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी करना शुरू कर दी. लगभग 400 नर्सिंग स्टाफ में तीन से चार घंटे तक एम्स के परिसर में ही अपने लिए न्याय की मांग की और कहा है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह लोग हड़ताल पर जा सकते हैं. Dispute Between Doctors and Nursing staff

डॉक्टर की शिकायत पर नर्सिंग स्टाफ को नोटिस: राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में प्रबंधन और नर्सिंग स्टाफ एक बार फिर से आमने-सामने आ गए हैं. बताया जा रहा है. मंगलवार को एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच में कुछ विवाद हुआ था और उसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन नर्सिंग स्टाफ को नोटिस दे दिया. जिसके कारण नर्सिंग स्टाफ ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अस्पताल परिसर में ही न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की.

हड़ताल पर जाने की चेतावनी: नर्सिंग स्टाफ ने बताया है कि ''हम अभी हड़ताल नहीं कर रहे हैं, सिर्फ अपने लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.'' जिस समय नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी की उस समय अस्पताल में लगभग 600 की संख्या में नर्सिंग स्टाफ मौजूद था. लेकिन उसमें से 400 लोग प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि ''यदि हमारी मांग पर न्याय नहीं मिला तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे.''

डॉक्टरों पर लगाए आरोप: इस पूरे विवाद की वजह एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर के द्वारा नर्सिंग स्टाफ से बदतमीजी से बात करने से शुरू हुआ. नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि डॉक्टर उनसे बदतमीजी से बात करते हैं और मंगलवार को भी ड्यूटी के दौरान मौजूद डॉक्टरों ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बदतमीजी कीऔर डॉक्टरों की शिकायत पर प्रशासक ने नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया.

Also Read:

जांच के लिए कमेटी होगी गठित: नर्सिंग स्टाफ की तरफ से कोई पक्ष नहीं सुना गया, इसलिए नर्सिंग स्टाफ में बुधवार को प्रदर्शन कर एम्स के निदेशक डॉक्टर अजय सिंह से इस पूरे मामले में दखल देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि हमारा पक्ष सुने बिना हमें जो नोटिस जारी किया गया है वह गलत है. इस पूरे मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी. जो पूरी घटना की जांच कर अपनी रिपोर्ट डॉ अजय सिंह को देगी. उसके बाद ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Nov 23, 2023, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.