ETV Bharat / state

Cheetah Death Kuno: कूनो का दौरा करेगी अंतरराष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों की टीम, कहीं और शिफ्ट नहीं होंगे

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 3:17 PM IST

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी चिंतित है. अब तक कुल 8 चीतों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का कहना है कि जल्द ही विशेषज्ञों की टीम कूनो का दौरा करेगी और चीतों की सुरक्षा को लेकर मंथन करेगी. वह भोपाल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. (Cheetah Death Kuno)

Cheetah Death in Kuno
वन मंत्री भूपेंद्र यादव बोले -कूनो का दौरा करेगी चीता विशेषज्ञों की टीम

भोपाल। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका व नामीबिया से लाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र भी गंभीर है. चीतों की लगातार हो रही मौतों से दोनों सरकारें चिंतित हैं. एक सप्ताह के अंदर 2 चीतों की मौत के साथ ही कुल 8 चीतों की मृत्यु होने से चीता प्रजोक्ट पर सवाल उठने लगे हैं. इस मामले में केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव का कहना है कि ''हम विशेषज्ञों के संपर्क में हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी शामिल हैं. हमारी टीम वहां का दौरा करेगी. उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जाएगा और वे कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे. मुझे उम्मीद है कि चीता परियोजना सफल होगी." (Cheetah Death Kuno)

  • #WATCH | On the recent death of Cheetahs, Union Forest and Climate Change Minister Bhupender Yadav says, "We are in touch with experts, including international experts. Our team will visit there. They will not be relocated and will remain in Kuno National Park only. I am hopeful… pic.twitter.com/emPtUMdepZ

    — ANI (@ANI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक सप्ताह में 2 चीतों की मौत : बता दें कि शुक्रवार को कूनो नेशनल पार्क में वन विभाग के अफसरों को एक और चीता मृत मिला. अधिकारियों को नर चीता सूरज जंगल मृत अवस्था में मिला. चीतों की मौतों से वन विभाग के अफसरों की टेंशन बढ़ी हुई है. कूनो में अब तक कुल 8 चीते मौत का शिकार हो चुके हैं. इनमें 5 वयस्क और 3 शावक चीते हैं. इनकी मौतों का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है. इससे पहले 11 जुलाई को तेजस नामक चीते की मौत हुई थी. तेजस जब जंगल में मृत पाया गया तो उसकी गले पर गंभीर चोट के निशान पाये गये थे. तेजस की मौत के बाद जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें बताया गया था कि चीते को मेटिंग करने के दौरान चोट लगी थी. डॉक्टरों ने बताया था कि मेटिंग के दौरान एक अन्य चीता और तेजस के बीच झड़प हुई थी. (Cheetah Death Kuno)

ये खबरें भी पढ़ें...

कूनो से शिफ्ट नहीं होंगे चीते : बता दें कि कूनो में चीतों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के आला अफसर लगातार नई-नई रणनीति बना रहे हैं. ये चीते कूनो से बाहर निकलकर गांवों की ओर भाग रहे हैं. ये भी एक चिंता का विषय है. इसलिए गांवों में जागरुकता शिविर भी लगाने की तैयारी वन विभाग के अफसर रहे हैं. लगातार हो रही मौतों को लेकर सरकार ने इन चीतों को कहीं और शिफ्ट करने की गुहार केंद्र से लगाई थी लेकन केंद्र ने इससे साफ इंकार कर दिया था. शनिवार को फिर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीतों को कूनो से कहीं और शिफ्ट करने से साफ इंकार कर दिया है. वहीं , कांग्रेस चीतों की मौत को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हमलावर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.