ETV Bharat / state

चुनाव से पहले BJP के बागियों का वीडी शर्मा पर निशाना, अभी और कितने कतार में...

author img

By

Published : May 19, 2023, 9:22 PM IST

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैस ही बीजेपी में नेताओं के विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं. दीपक जोशी के बाद कुसुम मेहदेले और अब हरेंद्रजीत सिंह बब्बू नाराज नजर आ रहे हैं. हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने वीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं कुसुम मेहदेले ने भी वीडी शर्मा को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

VD Sharma BJP State President
वीडी शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल। शुभंकर कहे जाते रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ पार्टी के भीतर से उठ रही आवाजें क्या चुनाव के चार महीने पहले कड़े इम्तेहान से गुजर रही पार्टी की सेहत के लिए मुफीद है. क्या वजह है कि महाकौशल से बुंदेलखंड और मालवा से ग्वालियर चंबल तक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष से नाराज नेताओं की कतार बढ़ती जा रही है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने तो पार्टी छोड़ दी, लेकिन कितने और नेता हैं, जो बीजेपी में सफोकशन महसूस कर रहे हैं. अनुशासित कही जाने वाली बीजेपी में बागी तेवरों का ये संक्रमण नजदीक आते चुनाव में कितना घातक होगा.

वीडी पर बढ़ते वार लगातार: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा पर पिछले एक महीने में पार्टी के भीतर से ही वार तेज हुए हैं. शुरुआत दीपक जोशी से हुई. हालांकि बीजेपी में पूर्व मंत्री रहे दीपक जोशी ने बड़ा निशाना सीएम शिवराज पर साधा, लेकिन वीडी शर्मा को लेकर भी शिकायतें थी. दीपक जोशी जिस ढंग से पार्टी छोड़ कर गए. पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा से लेकर पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के नेताओं ने इसे संगठन की नाकामी करार दिया कि समय रहते स्थिति संभाली नहीं गई. वरना चुनाव के पहले बगावत के सुर सुनाई नहीं देते. दीपक जोशी के बाद हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का बयान तो हैरान कर देने वाला था. हालांकि पूर्व मंत्री बब्बू ने बाद में अपने बयान से यू टर्न भी ले लिया, लेकिन राजनीति में जुबान से निकला तीर फिर कब वापस हुआ है. वीडी शर्मा पर गुटबाजी से लेकर हत्या करवाने तक के गंभीर आरोप लगा चुके बब्बू बयान से पलटे भी, लेकिन ये सवाल कायम है कि बब्बू को ये बयान देने की नौबत क्यों आई. अगर उनके बगावत के अंदाज की भनक थी, पार्टी को तो समय रहते संभाल क्यों नहीं हुई.

VD Sharma BJP State President
वीड शर्मा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

वरिष्ठ नेताओँ की वीडी शर्मा को नसीहत: दीपक जोशी एपीसोड के समय वरिष्ठ नेताओं की तरफ से बिना नाम लिए नसीहत भी आई. जिसमें निशाने पर वीडी शर्मा ही थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने दो टूक कहा था कि पार्टी में संवाद हीनता तेजी से बढ़ी है. जो पार्टी के लिए घातक है. उन्होंने कहा था कि पार्टी में पांच पांच प्रभारी हैं. जैसे पांच-पांच पतियों के बाद द्रोपदी की दुर्दशा हुई, वही पार्टी की है. रघुनंदन शर्मा ने संगठन की तरफ इशारा करते हुए कहा था संगठन अपनी प्राथमिकता तय नहीं कर पा रहा है. पार्टी का इसमें जो नुकसान हो रहा है, उसे कोई समझ नहीं पा रहा. पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने भी कहा कि बीजेपी में अब संवादहीनता की जो स्थिति बन रही है, वो पार्टी के लिए ठीक नहीं.

  1. पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले का दर्द, वीडी शर्मा पर लगाया आरोप, बोलीं- मेरी प्राथमिक सदस्यता भी रिन्यू नहीं होने दी
  2. बगावत से लेकर Congress का हाथ थामने तक दीपक जोशी के निशाने पर CM शिवराज ही क्यों?

वीडी को लेकर कुसुम मेहदेले के बेबाकी: पूर्व मंत्री कुसुम मेहदेले तो बेबाकी से यहां तक कह चुकी हैं कि वीडी शर्मा उनकी प्राथमिक सदस्यता तक रिन्यू नहीं होने दे रहे हैं. मेहदेले का कहना है कि जानबूझकर उन्हें प्रदेश कार्यसमिति तो छोड़िए मंडल स्तर तक की समिति में जगह नहीं दी गई. हाशिए पर डाल दिया गया है. जुबान पर नहीं आए लेकिन कमोबेश यही भावना हिम्मत कोठारी गौरीशकर शैजवार जैसे नेताओं की भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.