ETV Bharat / state

सिंधिया के गढ़ में भाजपा में सेंध, बीजेपी नेता हरिबाबू राय अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:18 PM IST

अशोकनगर से बीजेपी नेता हरिबाबू राय अपने सैकड़ों साथियों के साथ भोपाल में कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जजपाल सिंह जज्जी ने उनके इस निर्णय को गलत ठहराया है.

BJP leader Haribabu Rai joins Congress from Asoknagar
जजपाल सिंह जज्जी और हरिबाबू राय

अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र में भाजपा में बगावत हो गई है, जहां अभी तक कांग्रेस छोड़कर कांग्रेसी विधायकों का भाजपा में शामिल होने की झड़ी लगी हुई है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के पश्चात यहां भाजपा में विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिबाबू राय अपने सैकड़ों साथियों के साथ भोपाल में कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जजपाल सिंह जज्जी ने उनके इस निर्णय को गलत ठहराया है.

सिंधिया के क्षेत्र में भाजपा में विद्रोह
अशोकनगर जिले की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसमें अशोकनगर विधानसभा में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जजपाल सिंह जी संभवत: भाजपा की तरफ से दावेदार होंगे. जिसके बाद से ही कांग्रेस लगातार सर्वे कराकर अच्छे कैंडिडेट को तलाश रही है. लेकिन भाजपा के कद्दावर नेता माने जाने वाले हरी बाबू राय को पिछले उपचुनावों में टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज होकर उन्होंने इस बार उपचुनाव के पहले ही कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद भाजपा को इस बात को लेकर बड़ा झटका लगा है.

राय ने बताया कि वह 10 सालों से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के कारण अब टिकट की कांग्रेस से दावेदारी कर रहे लोगों में राय का नाम भी दर्ज हो गया है. हालांकि हरिबाबू राय ने बताया कि टिकट मिलने की कोई बात फाइनल नहीं है, दावेदारी करूंगा टिकट मिली तो ठीक है नहीं तो क्षेत्र के लिए काम करते रहेंगे. वहीं भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने कहा कि हरी बाबू राय को उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने कांग्रेस में जाकर अपना भविष्य खराब कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.