ETV Bharat / state

MP BJP कार्यसमिति के फैसलों पर अमल करने के लिए समूह प्रभारी नियुक्त

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 4:16 PM IST

BJP Group incharge appointed
BJP कार्यसमिति के फैसलों पर अमल करने के लिए समूह प्रभारी नियुक्त

हाल ही में भोपाल में मध्यप्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव में फतह करने की रणनीति बनाई गई. बैठक में हुए फैसलों के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम को काम पर लगा दिया है. इस बार पूरा फोकस बूथ स्तर पर ठोस रणनीति बनाकर यहां जीत हासिल करने का है. इसके साथ ही युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी ने ठोस प्लानिंग की है.

भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए बीजेपी ने अलग-अलग समूह और प्रभारी तय किए हैं. ये समूह और प्रभारी संगठन की रणनीति पर अमल के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही पार्टी डेटा प्रबंधन को और मजबूत बनाने का काम करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों हुई बैठकों में जो निर्णय लिए गए हैं, उनके क्रियान्वयन के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में ऐतिहासिक विजय के संकल्प को पूरा करने के लिए अलग-अलग समूह बनाए गए हैं.

बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ये समूह अहम विषयों पर रणनीति बनाकर उन्हें जमीन पर उतारने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों में सभी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग भूमिकाएं हैं और संगठन भी पूरी ताकत के साथ काम करने के लिए तैयार है. पार्टी द्वारा सभी चुनावों की समीक्षा की जाती है. चाहे हमारे जनप्रतिनिधि हों या कार्यकर्ता हों, सभी के लिए परफारमेंस काफी महत्वपूर्ण है और इसे हमेशा और भी बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाता है. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राही, बूथ स्तर पर पार्टी की ताकत, बूथ एक्शन प्लान और संगठन तंत्र हमारी बड़ी ताकत हैं.

MP BJP Meeting: चुनाव का रोडमैप तैयार करने में जुटी BJP, कार्यसमिति बैठक में बनेगी बूथ सशक्तिकरण की रणनीति

युवाओं को कनेक्ट करने की रणनीति : वीडी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश एक युवा प्रदेश है, जिसमें 52 प्रतिशत मतदाता 18 से 39 साल के युवा हैं. प्रदेश में 30 लाख नए मतदाता हैं. इसलिए हमने यूथ कनेक्ट का अभियान प्रारंभ किया है. प्रदेश के सभी मंडलों में खिलता कमल अभियान के अंतर्गत अलग-अलग विधाओं में पारंगत युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है और ये युवा मध्यप्रदेश सरकार की युवा नीति के लिए अपने सुझाव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूथ कनेक्ट के इस अभियान में हम खेलों के माध्यम से टेलेंट सर्च करने का काम भी कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी कार्यप्रणाली में तकनीकी के प्रयोग और नवाचार को अपनाने में आगे रहती है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी हमने पंजीयन के लिए नए तकनीकी संसाधनों का प्रयोग किया, बूथों के डिजिटाइजेशन में मध्यप्रदेश पूरे देश में पहले नंबर पर है लेकिन अभी हमें सभी 64100 बूथों पर संगठन एप पर जानकारी अपलोड करना है. यह संगठन के सुदृढ़ीकरण एवं बूथों को सशक्त बनाने के अभियान का एक हिस्सा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.