ETV Bharat / state

खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, जोबट से सुलोचना रावत, रैगांव से प्रतिमा बागरी बीजेपी उम्मीदवार

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 9:16 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 9:59 AM IST

मैराथन मंथन के बाद आखिरकार बीजेपी ने भी नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है, खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल को प्रत्याशी बनाया है, जबकि पृथ्वीपुर से डॉ. शिशुपाल सिंह, रैगांव से प्रतिमा बागरी और जोबट से सुलोचना रावत को प्रत्याशी बनाया है.

shivraj singh
शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. खंडवा संसदीय क्षेत्र से ज्ञानेश्वर पाटिल पर बीजेपी ने दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी ने उसी के मोहरे को अपने पाले में करके उसके सामने खड़ा कर दिया है, यानि हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं सुलोचना रावत को बीजेपी ने जोबट से प्रत्याशी बनाया है, जोबट लंबे समय से कांग्रेस का गढ़ रहा है और यहां करीब 97 फीसदी आबादी आदिवासी है, यही वजह है कि यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

  • भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने आगामी लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किये। pic.twitter.com/29UuL9KSmK

    — BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं कांग्रेस ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से राज नारायण सिंह पुरणी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि रैगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा सीट से महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं पृथ्वीपुर से बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है, ताकि लोगों की सहानुभूति का भी फायदा मिल सके.

  • कांग्रेस पार्टी ने खंडवा लोकसभा के लिये श्री राज नारायण सिंह, रैगांव विधानसभा के लिये श्रीमति कल्पना वर्मा और जोबट विधानसभा के लिये श्री महेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।

    सभी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएँ।

    "जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा मध्यप्रदेश" pic.twitter.com/JZljMbswMn

    — MP Congress (@INCMP) October 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नामांकन के आखिरी दिन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस दो दिन पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 8 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है, जबकि 11 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 13 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे, 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और दो नवंबर को मतगणना होगी.

Last Updated : Oct 7, 2021, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.