ETV Bharat / state

MP Weather Update: बिपरजॉय का मध्य प्रदेश के मौसम पर असर, ग्वालियर चंबल-संभाग में पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

author img

By

Published : Jun 18, 2023, 4:37 PM IST

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में रविवार की सुबह बादल छाए रहे. बता दें कि रविवार से प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर दिख रहा है.(Biparjoy impact on Madhya Pradesh weather)

biparjoy impact on madhya pradesh weather
बिपरजॉय तूफान का एमपी मौसम पर असर

बिपरजॉय तूफान का एमपी मौसम पर असर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार सुबह से ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे. वहीं माना जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान का असर रविवार से मध्यप्रदेश के भी मौसम में देखने को मिलेगा. ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, समेत 25 जिलों में तेज हवा चलने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश के राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग में भी 21 जून तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान सीधी में दर्ज किया गया. सीधी में तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.(Biparjoy impact on Madhya Pradesh weather)

बिपरजॉय तूफान का एमपी मौसम पर असर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की सीनियर मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया कि प्रदेश के मौसम में रविवार से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की एक्टिविटी बढ़ेगी. तूफान का असर पश्चिमी मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगेगा, जो कि अगले 3 दिनों तक प्रदेश के मौसम में बना रहेगा. प्रदेश में रविवार और सोमवार ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा असर 20 और 21 जून को रहेगा, जिसके चलते प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जाएगा. ग्वालियर चंबल के अलावा टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर के साथ-साथ रीवा, सतना में भी बारिश होगी.

बिपरजॉय तूफान से जुड़ी ये खास खबरें यहां पढ़ें...

भोपाल में छाए रहे बादल: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में बिपरजॉय तूफान का असर प्रदेश के 4 संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में देखने को मिलेगा. ऐसे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, शिवपुरी, दतिया, गुना, शिवपुरी, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अभी बिपरजॉय राजस्थान में तूफान का असर है. इसके भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है. भोपाल में दिन में बादल भी छाए हुए हैं. रविवार प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से कम ही रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.