ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:48 AM IST

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Design photo
डिजाइन फोटो

  • पीएम मोदी राज्यपालों के संग करेंगे बैठक
    Prime Minister Narendra Modi
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

14 अप्रैल को राज्यपालों के संग पीएम मोदी बैठक करेंगे. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राज्यपालों संग बैठक कर लॉकडाउन लगाने पर विचार करेंगे. यह बैठक बुधवार शाम 6.30 बजे होगी.

  • महाकुंभः तीसरा शाही स्नान आज, 13 अखाड़े होंगे शामिल
    Shahi bath
    शाही स्नान

हरिद्वार में चल रहे कुंभ के अंतर्गत बुधवार को बैसाखी मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा. इस दौरान 13 अखाड़ाें के साधु संत इसमें स्नान में हिस्सा लेंगे. ये स्नान सुबह 10.15 से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा. खास बात ये रहेगी कि इस स्नान के लिए साधु संत मेला प्रशासन ने 20 बिंदुओं की गाइडलाइंस जारी की हैं और उसकी पालना करना अनिवार्य होगा. आयोजन के चलते बुधवार को देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्‍था भी प्रभावित रहेगी.

  • राहुल गांधी का बंगाल दौरा
    Rahul Gandhi
    राहुल गांधी

पश्चिम बंगाल में 4 चरणों तक चुनाव प्रचार से दूर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल उत्तरी दिनाजपुर और फिर दाजर्लिंग में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

  • मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया का छिंदवाड़ा दौरा
    Minister Dr. Arvind Singh Bhadauria
    मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया

प्रदेश के सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया का छिंदवाड़ा दौरा. 12:30 बजे सर्किट हाउस में सांसद और विधायकों से करेंगे चर्चा. 1 से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारी और क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ कोरोना बीमारी के नियंत्रण को लेकर बैठक करेंगे. वही 3 बजे से 4 बजे तक समाजसेवी संगठन के प्रमुख के साथ बैठकर चर्चा करेंगे. शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.

  • महाराष्ट्र में आज रात से कोरोना कर्फ्यू
    Chief Minister Uddhav Thackeray
    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 15 दिन का लॉकडाउन जैसा कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है.’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है.

  • अम्बेडकर जयंती आज, टीका उत्सव का अंतिम दिन
    Bhimrao Ambedkar
    भीमराव अम्बेडकर

पूरे देश भर में आज संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी. 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले की जयंती की जयंती पर शुरु हुए टीका महत्सव का भी समापन होगा.

  • आज मनाया जाएगा बहुजन किसान एकता दिवस
    Ghazipur border
    गाजीपुर बॉर्डर

14 अप्रैल यानी आज को गाजीपुर बॉर्डर पर बहुजन किसान एकता दिवस मनाया जाएगा. इसमे मंच बहुचन समाज के लिए रहेगा. इस कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाएगा. धरने पर खाने, चाय, दूध का इंतजाम किया जाएगा. सभी को कानूनों से संबंधित पर्चे का वितरण भी कराया जाएगा.

  • अंबेडकर जयंती पर अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगी कांग्रेस
    Congress
    कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अंबेडकर जयंती यानि 14 अप्रैल दोपहर को खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगी. इस चैनल को "आईएनसी टीवी" (INC TV) नाम दिया गया है.

  • आज से पवित्र रमजान माह की शुरुआत
    Beginning of ramadan
    रमजान की शुरुआत

रमजान पिछले साल की तरह कोरोना वायरस महामारी के साए में शुरू हो रहा है. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कोविड-19 नियमों को लागू किया है. रमजान की नमाजें कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगी.

  • IPL 2021: आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने
    IPL
    आईपीएल

आईपीएल 2021 के पांचवां मैच में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरु होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.