ETV Bharat / state

Breaking Live: इंदौर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:42 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:19 PM IST

Breaking Live
बिग ब्रेकिंग न्यूज

18:16 August 28

इंदौर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश रचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने 4 युवकों को अलग-अलग क्षेत्र से किया गिरफ्तार

खजराना, सेंट्रल कोतवाली और कनाड़िया थाना क्षेत्र से हुई युवकों की गिरफ्तार  

पुलिस ने जावेद खान, अल्तमस, इमरान आंसारी, सैयाद इरफान अली को किया गिरफ्तार

15:31 August 28

ओलंपियन विवेक सागर को मिलेगा विक्रम अवॉर्ड

मध्य प्रदेश सरकार ने की विवेक सागर को विक्रम अवॉर्ड देने की घोषणा

विवेक के कोच हबीब को विश्वामित्र अवॉर्ड देने की घोषणा

भोपाल में कोच हबीब से ही ट्रेनिंग लेते थे विवेक

15:28 August 28

बालाघाट: एमपी, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने फेंके पर्चे

पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की मौत का किया जिक्र

मारे गए नक्सलियों का बदला लेने की दी धमकी

बालाघाट एसपी अभिषेक तिवारी ने की पर्चे मिलने की पुष्टि

13:44 August 28

यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी सपा में शामिल

mukhtar ansari
अंबिका चौधरी और सिबगतुल्लाह अंसारी

यूपी विधानसभा चुनाव के शंखनाद से पहले नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है, पूर्वांचल के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्ला अंसारी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की प्रथामिक सदस्यता दिलाई गई. साइकिल पर सवार पूर्व विधायक सिबगतुल्ला अंसारी ने कहा कि ये उनकी घर वापसी हुई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अफजाल अंसारी भी सपा में शामिल हो सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा कि ये उन्हें तय करना है.

13:33 August 28

नवनिर्मित रविन्द्र भवन का नाम होगा किशोर कुमार भवनः शिवराज सिंह

खंडवा। नवनिर्मित रविन्द्र भवन का नाम होगा किशोर कुमार भवन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राही सम्मेलन में की घोषणा.

11:54 August 28

फिर डराने लगा कोरोना! देश में 24 घंटे में 46759 संक्रमित, 509 की मौत

नई दिल्ली। देश में अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मरीज मिले हैं, जबकि 509 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गई है, जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 हो गई है. देश में कोरोना के अब तक तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अब तक 4 लाख 37 हजार 370 मरीजों की मौत हुई है.

10:26 August 28

नाबालिग बेटे-बेटी का गला काट पति-पत्नी ने पीया जहर, बेरोजगारी से था परेशान

  • भोपाल। एक ही परिवार के चार लोगों ने दी जान
  • बेटे-बेटी का गला काट पति-पत्नी ने पीया जहर
  • बाप-बेटी की मौत, मां-बेटे का चल रहा इलाज
  • बेरोजगारी-आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार
  • सिविल इंजीनियर मृतक काफी दिनों से था बेरोजगार
  • मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट की है घटना

07:37 August 28

अमेरिका ने लिया बदला! अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक

अमेरिका ने अल सुबह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ ड्रोन हमला कर दिया. इसे अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए धमाकों की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है. ड्रोन हमले की जानकारी पेंटागन ने शनिवार को दी है. काबुल एयरपोर्ट पर गुरूवार को हुए आत्मघाती धमाकों में करीब 169 अफगानों की मौत हो गई थी, इसी धमाके में 13 अमेरिकी सैनिकों की भी जान चली गई थी. अमेरिका, काबुल एयरपोर्ट पर एक और हमले की आशंका जता चुका है. अफगानिस्तान के नांगरहार में अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक.

07:25 August 28

टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंचीं भवीना पटेल, गोल्ड से एक जीत दूर

टोक्यो पैरालिंपिक टेबल टेनिस महिला एकल वर्ग 4: पैडलर भवीना पटेल ने चीन की मियाओ झांग को 3-2 से हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया

06:49 August 28

अमेरिका से अच्छी सड़कों का हाल, शिवराज के भ्रष्टाचार का है कमाल- कांग्रेस

  • अमेरिका से अच्छी सड़कों का हाल,
    शिवराज के भ्रष्टाचार का है कमाल। pic.twitter.com/kKorAEImAl

    — MP Congress (@INCMP) August 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी की गड्ढायुक्त सड़कों पर कांग्रेस का तंज, अमेरिका से अच्छी सड़कों का हाल, शिवराज के भ्रष्टाचार का है कमाल.

06:25 August 28

पिछड़ा वर्ग के भविष्य में रोड़ा है शिवराज सरकार- कांग्रेस

  • कमलनाथ सरकार-
    - ओबीसी को 27% आरक्षण
    - ओबीसी को मुख्यधारा से जोड़ा

    शिवराज सरकार-
    - ओबीसी को 14% आरक्षण
    - ओबीसी के भविष्य में रोड़ा।

    “कमलनाथ लाओ, मध्यप्रदेश बचाओ” pic.twitter.com/D4zUhHaGMZ

    — MP Congress (@INCMP) August 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में हासिए पर चल रही कांग्रेस अभी से 23 की तैयारी में जुट गई है, सड़के से सदन तक और सोशल मीडिया से स्ट्रीम मीडिया तक हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है, साथ ही मुद्दों को भी लपकने से नहीं चूक रही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 

कमलनाथ सरकार- ओबीसी को 27% आरक्षण, ओबीसी को मुख्यधारा से जोड़ा. 

शिवराज सरकार- ओबीसी को 14% आरक्षण, ओबीसी के भविष्य में रोड़ा.

'कमलनाथ लाओ, मध्यप्रदेश बचाओ'

Last Updated :Aug 28, 2021, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.