ETV Bharat / state

Bhopal Suicide Case: रेलवे स्टेशन पर महिला ने दी जान, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस, सूचना मिली तो पिता ने की सुसाइड की कोशिश

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:00 PM IST

भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पाकर महिला के पिता ने भी सुसाइड करने की कोशिश की. उनकी हालत गंभीर है. वहीं, दूसरी तरफ गांधी मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया.

Bhopal Suicide Case
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने दी जान

भोपाल। मृतका के पास एक डायरी मिली है, जिसमें उसने 7 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. इसके आधार पर भोपाल में रहने वाले उसके ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है. भोपाल रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी हरीश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पर महिला का शव मिला. उसके पास से एक डायरी, मोबाइल फोन मिला है.

डायरी में सुसाइड नोट : महिला के पास बरामद डायरी के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई. वह भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र में रहने वाले आशीष द्विवेदी की पत्नी थी. इस मामले में महिला की डायरी से मालूम पड़ा है वह मूलतः भिंड जिले के अटेर की रहने वाली थी. साल 2019 में उसकी शादी भोपाल मे होटल संचालक आशीष से हुई थी. उसका कोई बच्चा था. महिला ने डायरी में लिखा है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इस मामले में एसपी रेल हितेश चौधरी के निर्देश पर जीआरपी ने उसकी डायरी में लिखे सुसाइड नोट के आधार पर ससुराल पक्ष के सा लोगों आशीष द्विवेदी, महेश, उर्मिला, हर्ष, संजय और विनोद पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पिता ने भी उठाया आत्मघाती कदम : वहीं अपनी बेटी की आत्महत्या की खबर मिली तो पिता ने भिंड रेलवे स्टेशन पर जान देने की कोशिश की. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि महिला का पिता हाल ही में बेटी से मिलकर वापस भिंड लौटे थे. उन्हें जब बेटी की आत्महत्या करने की खबर लगी तो उस समय वह भिंड रेलवे स्टेशन पर थे. बेटी की आत्महत्या की सूचना पाकर उन्होंने सुसाइड की कोशिश की. उन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत गंभीर बनी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

डॉक्टर ने आत्महत्या की : राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई कर रही एक जूनियर महिला डॉक्टर सरस्वती ने आत्महत्या कर ली है. मूलतः आंध्र प्रदेश की रहने वाली जूनियर डॉक्टर सरस्वती भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से गायनी में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कर रही थीं. जल्द ही उनकी डिग्री पूरी होने वाली थी. उनके साथ पढ़ाई कर रहे अन्य जूनियर डॉक्टरों ने बताया है कि वह प्रेग्नेंट थी. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी पुलिस के हाथ कोई सुसाइड नोट नहीं लगा है. बता दें कि इससे पहले गांधी मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर और तीन मेडिकल स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं.

Last Updated :Jul 31, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.