ETV Bharat / state

Indore Couple Suicide In Hotel: एक साल का प्यार और जिंदगी खत्म! इंदौर में नए नवेले जोडे ने होटल के कमरे में मौत को चुना

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:12 PM IST

इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में दंपति ने आत्महत्या की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कदम चौकाने वाला है क्योंकि जोड़े ने हाल ही में शादी की थी और महज एक साल में दुनिया को अलविदा कह दिया.

Indore Suicide News
इंदौर में दंपति ने की आत्महत्या

इंदौर में होटल में ठहरे दंपति ने की आत्महत्या

इंदौर। एक जोड़ा जिसने साथ जीने मरने की कसमें खाईं, अपने प्यार को परवान भी चढ़ाया और लव मैरिज की. मगर सोमवार को भंवरकुआं थाना क्षेत्र की एक होटल में ठहरे इस दंपति के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आ गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस परिजनों के बयान ले रही है और उसी के आधार पर आगे जांच की बात कह रही है. चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस को होटल के रूम में किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है.

कैसे हुई दोनों की शादी: भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक यह जोड़ा काफी समय से एक दूसरे को जानता था. दोनों ने आपसी रजामंदी से एक-दूसरे के साथ लव मैरिज की थी. कपल के बीच किसी किस्म का झगड़ा था या फिर कोई और समस्या इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. दोनों के परिजन फिलहाल बहुत कुह कह पाने की स्थिति में नहीं है. पुलिस का कहना है कि दोनों परिवार से बातचीत के आधार पर मामले का खुलासा हो जाएगा कि आखिर 1 साल में ही ऐसा क्या हुआ कि प्रेम विवाह करने वाले लड़के-लड़की ने अपनी जीवन लीला ही खत्म कर ली.

कपल का घर इंदौर में ही है: जानकारी के अनुसार दंपति राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमर पैलेस कॉलोनी के रहने वाले थे. लेकिन पिछले 3 से 4 दिनों से वह होटल प्राइम के कमरा नंबर 306 में रुके हुए थे. सोमवार को चेकआउट का समय था और जब काफी देर तक युवक और युवती ने चेक आउट नहीं किया तो होटल का कर्मचारी कमरे के बाहर पहुंचा. उन्होंने कमरे के दरवाजे को काफी देर तक खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद होटल कर्मियों ने दूसरी चाबी से जब कमरे का दरवाजा खोल अंदर जाकर देखा, तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े मिले.

इस पूरे मामले की सूचना होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा और मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृत दंपति के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने दंपति के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ें :-

मामले की जांच शुरूः इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया, ''होटल में दंपति के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मगर बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों इस जोड़े ने इतना खौफनाक कदम उठाया. जांच के बाद सारी बातें सामने आ जाएंगी.'' पुलिस के बयान से इतर एक बड़ा सवाल यह है कि आखिर अपने ही शहर में इस जोड़े ने होटल का कमरा क्यों लिया, क्यों पिछले 4 दिनों से ये लगातार होटल में रह रहे थे? दोनों के परिवार में क्या किसी किस्म का विवाद था या फिर किसी मिसएडवेंचर के लिए दोनों ने होटल के कमरे को चुना? इन सवालों के जवाब मिलते ही घटना की गुत्थी सुलझ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.