ETV Bharat / state

Bhopal Unnatural Act मासूम से दरिंदगी, मोबाइल पर गेम खेलने का लालच देकर 7 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 3:25 PM IST

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में एक 7 साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य (Unnatural act with 7 year old child) का मामला सामने आया है. हालांकि मामला कुछ दिन पुराना है. परिजनों ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Unnatural act with 7 year old child
भोपाल में बच्चे से अप्राकृतिक कृत्य

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में 7 साल के मासूम के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि एक युवक ने मासूम के साथ बेरहमी से कुकर्म (Unnatural act with 7 year old child) किया. आरोपी लालच देकर बच्चे को अपने साथ ले गया था. परिजनों ने कोलार थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

रिटायर्ड ITI कर्मचारी युवकों पर बनाता था अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव, 3 ने मिलकर की हत्या

गेम खेलने का लालच देकर बच्चे से कुकर्म: भोपाल के एसीपी सुरेश दामले ने बताया कि तय्यब अली भोपाल के इंद्रपुरी क्षेत्र में झुग्गियों में रहता है और वेल्डिंग का काम करता है. उसे कोलार थाना क्षेत्र के दानिश कुंज क्षेत्र में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम मिला था. वहीं पास में झुग्गियों में रहने वाला परिवार भी उसी बिल्डिंग में मजदूरी का काम कर रहा था. उनका 7 साल का बेटा वहीं पर खेल रहा था, उसी समय तय्यब बच्चे को मोबाइल पर गेम खेलने का लालच देकर सुनसान जगह पर ले गया. जहां उसने बच्चे के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार: घटना के बाद बच्चे ने पूरी बात अपनी मां को बताई उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद मां बाप बच्चों को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने इस पूरे मामले में धारा 377, 506 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.