ETV Bharat / state

Congress Candidate List: कांग्रेस के नाम फाइनल, पहली सूची आज संभव! 60 सीटों पर उम्मीदवारी तय, BJP बोली- लिस्ट आने से पहले मचा घमासान

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 6:31 AM IST

Congress Candidate First List Declare Soon
मध्यप्रदेश कांग्रेस की पहली सूची जल्द होगी जारी

मध्यप्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं है. अब इसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली में शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव और स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी की पहली सूची नवरात्री के पहले दिन आ सकती है.

भोपाल। एमपी में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार कर ली है. इसके कयास शुक्रवार को हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद से लगाया जा रहा है. इस बैठक में 60 सीटों पर अबतक चर्चा हो चुकी है. पार्टी नवरात्रि के पहले दिन अपनी पहली सूची जारी कर देगी.

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस हाईकमान की तैयारी नवरात्र प्रारंभ होने के तीन-चार दिन के भीतर प्रदेश की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की है. इसी लिहाज से मंथन चल रहा है. दिल्ली में नेताओं ने प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया, जिसमें 60 सीटों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए गए. इसके पहले 140 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हो चुकी है. समिति ने कुछ सुझाव दिए थे, उन्हें शामिल करते हुए नामों पर विचार किया गया."

15 अक्टूबर को आ सकती है पहली सूची: सूत्रों के मुताबिक, 15 अक्टूबर को जो पहली सूची घोषित की जाएगी, उसमें विधायकों के साथ उन 66 सीटों के प्रत्याशियों को भी शामिल किया जाएगा, जहां पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसी सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी पहली सूची में शामिल किए जा सकते हैं, जिनको लेकर सर्वसम्मति है. जिन सीटों पर दो या उससे अधिक दावेदार हैं, उनको लेकर स्क्रीनिंग कमेटी में विचार होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी इस प्रयास में हैं कि प्रत्याशी चयन आम सहमति के आधार पर हो, जिससे विरोध जैसी स्थिति कम से कम बने.

ये भी पढ़ें...

बीजेपी ने कांग्रेस की बैठक पर कसा तंज: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि खबर अंदर खाने से है. कांग्रेस में टिकट को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है. इस बैठक में शामिल दिग्विजय सिंह बैठक छोड़ भोपाल लौट आए हैं. नेता प्रतिपक्ष भी अपने क्षेत्रों में वापस लौटे हैं. सारा झगड़ा कमलनाथ के सर्वे को लेकर बताया जा रहा है.

सर्वे को लेकर पार्टी में विवाद? इधर,बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ ने सर्वे अपने हिसाब से कराया है. वे अपने चहेते नेताओं को टिकट देना चाहते हैं. उनके नाम लिखकर सर्वे एजेंसी को दिए और सर्वे में भी वही नाम सामने आए. अब टिकट में भी उन्हीं का नाम फाइनल हुआ है. इसको लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हुआ है.

Last Updated :Oct 15, 2023, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.