ETV Bharat / state

Bhopal News: चुनावी साल में श्रद्धालुओं को चुनावी दर्शन, कांग्रेस और बीजेपी भक्तों का करा रहे महाकाल के दर्शन

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 9:40 PM IST

Bhopal News
मतदाताओं को महाकाल के दर्शन करवा रहे विधायक

चुनावी साल में दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा क्षेत्र और नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वास सारंग अपने मतदाताओं को महाकाल बाबा के दर्शन बस यात्रा के माध्यम से करवा रहे थे. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये 201 बसों से रवाना किया गया.

भोपाल। चुनावी साल में मतदाताओं को रिझाने के लिए दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस तरह तरह से उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्राओं का सौभाग्य भी प्राप्त कराया जा रहा है. इसमें कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी भी पीछे नहीं है. दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा क्षेत्र के मतदाताओं को महाकाल बाबा के दर्शन बस यात्रा के माध्यम से करवा रहे थे, तो नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री विश्वास सारंग ने भी महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को रवाना किया. सारंग की पहल पर नरेला विधानसभा में शिव भक्तों के लिये हर रविवार निःशुल्क उज्जैन महाकाल दर्शन यात्रा की शुरूआत की गई है.

Bhopal News
मतदाताओं को करवा रहे महाकाल के दर्शन

201 बसों से श्रद्धालुों को किया रवाना: महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये करीब 11 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के दूसरे जत्थे को करीब 201 बसों से रवाना किया गया. सारंग ने कहा कि "उनके लिए नरेला विधानसभा नहीं बल्कि नरेला परिवार है. हर वर्ष 1 लाख से अधिक बहनें उन्हें राखी बांधती हैं, जो नरेला परिवार को एक अटूट विश्वास की डोर से बांधता है. श्रावण मास में रक्षा बंधन के पूर्व बहनों को उपहार स्वरूप नरेला विधानसभा की माताओं-बहनों के साथ ही हजारों की संख्या में शिव भक्तों को उज्जैन में विराजे बाबा श्री महाकाल के दर्शन के लिये निःशुल्क यात्रा की शुरूआत की गई है. यात्रा में आने-जाने से लेकर श्रद्धालुओं के नाश्ते व भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है.

बहनों के साथ किया भजन-कीर्तनः सारंग ने बस से महाकाल के दर्शन करने जा रही बहनों के साथ भजन-कीर्तन भी किया. उन्होंने बहनों के साथ भगवान शिव के भजन गाये. सभी बहनें ढोलक मंजीरा बजाते हुए भगवान शिव के भजन गाते नजर आई. सारंग ने बताया कि निःशुल्क महाकाल दर्शन यात्रा के लिए नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डों में डोर-टू-डोर पंजीयन किया जा रहा है. इसके तहत दो माह तक हर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं को उज्जैन में श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिये रवाना किया जायेगा.

Bhopal News
मतदाताओं को करवा रहे महाकाल के दर्शन

ये भी पढ़ें :-

उज्जैन यात्रा के लिये बहनों ने जताई खुशीः उज्जैन यात्रा के लिये नरेला विधानसभा की बहनों ने भी खुशी जताई. सफर में शामिल सरिता ने कहा कि श्रावण मास में शिव भक्तों को उज्जैन में बाबा महाकाल के निःशुल्क दर्शन यात्रा की शुरूआत कर पुनीत कार्य किया है. यात्रा में साथ जा रहे कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनके सुव्यवस्थित दर्शन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.