ETV Bharat / state

MPT: 1.28 करोड़ रुपये की लागत वाले इंस्टीट्यूट में इस साल जीरो ईयर, पिछले साल आधे सत्र में छोड़ गए थे बच्चे

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 8:04 PM IST

mp tourism mpt institute zero year
इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटिलिटी भोपाल

MP पर्यटन निगम द्वारा करीब 15 साल पहले युवाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटिलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टडीज शुरू किया गया था. यह एमपी का पहला और एकमात्र इंस्टीट्यूट है, लेकिन बीते 2 साल से यहां एक भी बच्चा नहीं है. हाल यह है कि इस साल इंस्टीट्यूट में जीरो ईयर घोषित करना पड़ा. यह स्थिति तब है, जब पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह लगातार स्वरोजगार के लिए वोकेशनल कोर्स को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं. न्यू एजुकेशन पॉलिसी में भी वोकेशनल कोर्सेस को प्राथमिकता में रखा गया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटिलिटी भोपाल

भोपाल। एमपी पर्यटन निगम द्वारा वर्ष 2008 में राजधानी भोपाल के भदभदा रोड पर इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पिटिलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टडीज की शुरूआत की गई. वर्ष 2018 तक यहां होटल हॉस्पिटिलिट की ट्रेनिंग दी जाती थी, लेकिन इसी साल यहां बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स की शुरूआत की गई. इसमें बीबीए टूरिज्म, बीबीए हॉस्पिटिलिटी और बीबीए होटल मैनेजमेंट शामिल किया गया. पहले दो साल तक यहां ठीक प्रवेश हुए, लेकिन वर्ष 2021-22 में प्रवेश लेने वाले छात्रों ने बीच सत्र में ही इंस्टीट्यूट छोड़ दिया.

आरोपों की सच्चाई: बीते साल करीब 38 बच्चों ने प्रवेश लिया था. वर्ष 2022-23 सत्र में एक भी प्रवेश नहीं हुआ. इसके चलते इंस्टीट्यूट की संचालिका ने जीरो ईयर घोषित कर दिया है. छात्रों का आरोप है कि यहां पढ़ाई ठीक ढंग से नहीं होती थी और प्लेसमेंट भी नहीं था. आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जब ईटीवी भारत टीम मौके पर पहुंची तो पहली बात सच निकली कि यहां इस साल एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया.

नहीं दिया गया सिलेबस: मामले में इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर निलिमा वर्मा से बात की तो उन्होंने ने भी माना कि इस साल जीरो ईयर घोषित करना पड़ा. उन्होंने इसका कारण बताया कि सभी बीच सत्र में इंस्टीट्यूट में न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने के कारण ऐसा हुआ. इस इंस्टीट्यूट में संचालित होने वाले कोर्स की संबद्धता बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से मिली है. डायरेक्टर का कहना है कि सत्र 2021-22 में उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से क्लासेस संचालित करें, लेकिन इस हिसाब से हमें सिलेबस नहीं दिया गया. यह आदेश भी बीच सत्र में दिया गया.

किस साल कितने एडमिशन: एमपीटी द्वारा वर्ष 2008 से वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे हैं, लेकिन वर्ष 2012 में भदभदा रोड पर 1.28 करोड़ रुपए की लागत से एक आलीशन इंस्टीट्यूट का निर्माण किया गया. इसी इंस्टीट्यूट में वर्ष 2018 से यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स शुरू किए गए. इसमें बीबीए के अंतर्गत टूरिज्म, हॉस्पिटिलिटी और होटल मैनेजमेंट शुरू किया. पहले साल यानी वर्ष 2018-19 में 60 सीटों के विरुद्ध कुल 9 स्टूडेंट ने एडमिशन लिया. वर्ष 2019-20 में 120 सीटों में से 53 पर, वर्ष 2020-21 में 160 में से 45 पर, 2021-22 में 120 में से 36 पर स्टूडेंट ने प्रवेश लिया था. इसमें से बीते साल प्रवेश लेने वाले छात्रों को सिलेबस नहीं मिलने से इंस्टीट्यूट छोड़कर जाना पड़ा, जबकि 2022-23 में जीरो ईयर हाे गया.

Institute of Hospitality Travel and Tourism Studies Bhopal
इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटिलिटी ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टडीज भोपाल

55 पासआउट, सभी को मिला प्लेसमेंट: इस इंस्टीट्यूट से 5 साल में 55 बच्चे पासआउट हुए और अच्छी बात यह रही कि सभी प्लेसमेंट मिल गया. संचालिका निलीमा वर्मा का कहना है कि अभी हुनर से रोजगार तक जैसे छोटे कोर्सेस में बच्चे अध्ययनरत हैं. इसमें 30 बच्चे शामिल हैं, जिन्हें शार्ट टर्म ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा बीबीए थर्ड ईयर के बच्चों को भी पुराने सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जा रहा है.

सरकारी स्कूलों में करेंगे प्रचार: सरकार के एमपीटी इंस्टीट्यूट का प्रचार अब प्रदेश के सभी 52 जिलों में संचालित होने वाले सरकारी हायर सेकंडरी स्कूलों में किया जाएगा. इसके लिए इंस्टीट्यूट की संचालित एमपीटी के अफसरों की मदद से लोक शिक्षण संचालनालय को चिट्‌ठी लिख रहे हैं. इस सत्र में सभी 120 सीटें भरने का लक्ष्य रखा गया है.

IGNOU ने शुरू किए कई नए कोर्स, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा के कोर्स दिलाएंगे रोजगार

यह कोर्स भी हो रहे हैं सचालित: इग्नू द्वारा यहां दो बैच चलाए जा रहे हैं. पहले बैच में पीजीडीएचओ, सीएफओ, सीएफबीओ और दूसरे बैच में सीएफओ कोर्स संचालित हो रहे हैं. इसके अलावा हुनर से राेजगार तक अभियान के तहत मल्टीकुजीन और फ्रंट ऑफिस की ट्रेनिंग दी जा रही है. नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का कोर्स भी चल रहा है. इन सभी को मिलाकर 55 बच्चे अध्ययनरत हैं.

Last Updated :Jan 20, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.