ETV Bharat / state

BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं

author img

By

Published : May 21, 2023, 1:14 PM IST

Updated : May 21, 2023, 1:22 PM IST

मध्य प्रदेश में एक बार फिर भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा बड़ी संख्या में नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि ''आप कांग्रेस से नहीं, बल्कि सच्चाई से जुड़े हैं. सभी की जिम्मेदारी है कि कैसे प्रदेश को पटरी पर लाएं.''

Anubha Munjare joins Congress
पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में दल-बदल का सिलसिला जारी है. पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की पत्नी और बालाघाट से पूर्व मेयर अनुभा मुंजारे सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यत ग्रहण की. कांग्रेस में शामिल होने वालों में नरयावली से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया के भाई, सतना जिले के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हैं. कमलनाथ ने इन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि ''आप कांग्रेस से नहीं, बल्कि सच्चाई के साथ जुड़े हैं.''

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

    "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस" pic.twitter.com/uD70MQTe7c

    — MP Congress (@INCMP) May 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बालाघाट में मजबूत होगी कांग्रेस: प्रदेश के बालाघाट जिले में मुंजारे परिवार का राजनीतिक प्रभाव रहा है. कंकर मुंजारे जनता दल से सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वे बालाघाट की परसवाड़ा सीट से भी विधायक चुने जा चुके हैं. उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे भी पूर्व में विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने आज रविवार को कांग्रेस की सदस्यता ली. उनके साथ उनके बेटे शांतुनु मुंजारे ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है. अनुभा मुंजारे 2013 और 2018 में समाजवादी पार्टी से बालाघाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. 2013 में वे समाजवादी पार्टी के टिकट से करीब 2500 वोट से हार गई थीं. दोनों चुनाव में कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही है. उनके कांग्रेस में आने से बालाघाट में पार्टी को फायदा होने की उम्मीद है. कांग्रेस में शामिल होने के बाद अनुभा मुंजारे ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का आभार जताया.

पूर्व मंत्री भी कांग्रेस में शामिल: पूर्व मंत्री सईद अदमद ने भी कांग्रेस ज्वाइन कर ली है, वे सतना जिले से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने एक साल पहले राजस्थान के नव संकल्प शिविर में लिए गए 'एक व्यक्ति एक पद' के फैसले पर अमल न होने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी थी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन दूसरे दल और कांग्रेस में जमीन-आसमान का फर्क है. आज मैं खुले मन से कहना चाहता हूं कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ऐसे नेता हैं, जिनकी जनता के बीच साख है. मध्यप्रदेश के लोग मानते हैं कि इन्होंने जो कहा है, उसे करके दिखाया है. इन नेताओं के सामने शिवराज सिंह चौहान बौने दिखाई देते हैं. शिवराज सरकार नई-नई योजनाएं लेकर आ रही हैं, वह सिर्फ 3 माह की है, चुनाव बाद यह बंद हो जाएंगी. आगामी चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे.'' दीपक जाट ने अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक जाट ने कहा कि ''मैं पिछले 15 साल से बीजेपी का कार्यकर्ता रहा हूं, लेकिन अब बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर हो गया है.''

  1. एमपी BJP को एक और झटका! इस पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'
  2. पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं...बल्कि सच्चाई से जुड़े हैं
  3. सिंधिया के खास मंत्री फिर होंगे कांग्रेस में शामिल! इस अंदाज में की दिग्गी की तारीफ
  4. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल न होने पर बोले विश्वास सारंग, वे इंटेलीजेंट हैं, भला डूबते जहाज की सवारी कौन करता है

कमलनाथ बोले-आप सच्चाई के साथ जुड़े: कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''आज का दिन आपके प्रवेश का नहीं है, बल्कि आज राजीव गांधी का जन्मदिन भी है, वो मेरे सीनियर थे, लेकिन उनका ऐसा स्वभाव था कि जो भी उनसे एक बार मिले, वह उनका हो जाता था. उन्होंने देश को दिशा दिखाई. देश में जब कोई कम्प्यूटर का नाम भी नहीं जानता था, तब वह देश में आईटी की क्रांति लेकर आए. मैं आपको बधाई देना चाहता हूं कि आप कांग्रेस से नहीं, बल्कि सच्चाई से जुड़े हैं. सभी की जिम्मेदारी है कि कैसे प्रदेश को पटरी पर लाएं. सच्चाई के प्रति निष्ठा आपको यहां खींचकर लाई है.''

Last Updated :May 21, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.