ETV Bharat / state

भोपाल में गाय के साथ 'गंदा काम, हिंदू संगठनों की चेतावनी, 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करो...वरना खुद ढूंढकर देंगे सजा

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 10:21 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:32 AM IST

भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र में गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ''यदि 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उसे चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाएगा.''

Unnatural act with cow in Bhopal
गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य

हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

भोपाल। राजधानी भोपाल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने रोड पर बैठी गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. यह पूरी घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. रात लगभग 3:00 बजे के बाद घटित हुई घटना के मामले में हिंदू संगठनों ने गाय पालक प्रकाश यादव के साथ मंगलवारा थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया है.

गाय के साथ अप्राकृतिक काम: गाय पालक विवेक साहू ने अपनी शिकायत में बताया है कि ''मैं मंगलवारा थाना क्षेत्र में चंद्र शेखर आजाद की मूर्ति के सामने रहता हूं. मेरी गाय के साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है. थाना क्षेत्र में रहने वाले उमाशंकर साहू ने मुझे बताया कि 28-29 जून की दरमियानी रात करीबन 3.30 बजे हनुमानगंज गल्ला मार्केट रोड पर मेरी गाय बैठी हुई थी. उस समय वहां एक अज्ञात व्यक्ति आया और गाय के साथ अप्राकृतिक काम किया. उमाशंकर ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकार्ड कर ली.''

Unnatural act with cow in Bhopal
हिंदू संगठनों में आक्रोश

24 घंटे में आरोपी को पकड़ने की चेतावनी: इसके बाद विवेक साहू बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवारा थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई. प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य कृष्णा घाडगे ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने के लिए चेतावनी दी. कृष्णा के द्वारा कहा गया कि ''24 घंटे में यदि पुलिस ने आरोपी को नहीं पकड़ा तो हम उस आरोपी को ढूंढ कर उसी मंगलवारा चौराहे के सामने जो वृक्ष लगा है उसके ऊपर फांसी से लटका देंगे.''

Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

आरोपी का घर किया जाए जमींदोज: कृष्णा घाडगे ने कहा कि ''इस मामले में हम गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी निवेदन करते हैं कि तुरंत कार्रवाई कर आरोपी का घर जमींदोज किया जाए और उसका पुलिस द्वारा जुलूस निकालकर कठोर कार्रवाई की जाए. हम किसी धर्म के विरोधी नहीं हैं लेकिन यह कृत्य उस आरोपी की घिनौनी मानसिकता को बयां करता है. गाय हमारी माता है, गौ माता के साथ घिनौना कृत्य हुआ है उसको लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है. आरोपी किसी भी धर्म का हो उसको बख्शा नहीं जाएगा.''

Last Updated :Jun 30, 2023, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.