ETV Bharat / state

देह व्यापार माफिया आशुतोष को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, लंबे समय था फरार

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 6:00 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 8:22 AM IST

भोपाल क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे देह व्यापार के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी आशुतोष से पूछताछ कर रही है.

bhopal-crime-branch-arrested
देह व्यापारी आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी भोपाल के पॉश इलाके में लंबे समय से देह व्यापार चलाने वाला माफिया आशुतोष बाजपेई को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी.

देह व्यापार का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुखबीर से सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है. देह व्यापार माफिया के नाम से जाना जाने वाला आशुतोष पहले भी कई मामलों में आरोपी बन चुका है. लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था. पुलिस ने आशुतोष से पूछताछ शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बता दें कि मई माह में अरेरा कॉलोनी छापामार कार्रवाई के दौरान देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया था. इस पॉश इलाके में आशुतोष सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इस कार्रवाई में 4 महिलाओं और 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. लेकिन मुख्य सरगना भागने में कामयाब हो गया था. क्राइम ब्रांच ने दो महिला एक पुलिसकर्मी और एक युवक समेत चार लोगों को रिटायर्ड अफसर को ब्लैक मेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया था. फिलहाल पुलिस आशुतोष से पूछताछ कर रही है.

Intro:देह व्यापार माफिया आशुतोष को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार लंबे समय से की जा रही थी तलाश


भोपाल | राजधानी के पॉश इलाके में लंबे समय से देह व्यापार चलाने वाला माफिया आशुतोष बाजपेई आखिरकार क्राइम ब्रांच के द्वारा पकड़ लिया गया है . आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थी . मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्यवाही की है . देह व्यापार माफिया के नाम से जाना जाने वाला आशुतोष पहले भी कई मामलों में आरोपी बन चुका है . लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था .पुलिस ने आशुतोष से पूछताछ शुरू कर दी है . माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.


Body:बता दें कि मई माह में अरेरा कॉलोनी ई-5/ 77 मकान पर छापा मार कार्यवाही के दौरान देह व्यापार का बड़ा मामला सामने आया था. इस पॉश इलाके में आशुतोष के द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था उस दौरान छापामार कार्यवाही के समय 4 महिलाओं और 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मुख्य सरगना भागने में कामयाब हो गया था . क्राइम ब्रांच ने दो महिला एक पुलिसकर्मी और एक युवक समेत चार लोगों को बुजुर्ग रिटायर्ड अफसर को ब्लैक मेलिंग के मामले में गिरफ्तार किया था उसके बाद ही यह सुराग मिला था कि अरेरा कॉलोनी में एक मकान में पोर्न वेबसाइट और व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम के जरिए कॉल गर्ल उपलब्ध कराने का काला कारोबार भी चलाया जा रहा है कॉल गर्ल के साथ शराब भी उपलब्ध कराई जाती थी सूचना के आधार पर ही यहां छापा मारा था और इस मकान से 4 महिलाएं और 6 युवकों को गिरफ्तार भी किया था .




Conclusion:देह व्यापार चलाने वाला आशुतोष लंबे समय से इसी तरह के धंधे में लिप्त है पुलिस अब उसे पकड़कर पूछताछ में जुट गई है पुलिस को उम्मीद है कि ब्लैक मेलिंग और देह व्यापार से जुड़ी हुई कई जानकारियां सामने आ सकती है.
Last Updated : Dec 15, 2019, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.