ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर नर्सिंग की छात्रा का लगातार यौन शोषण, FIR दर्ज

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:50 PM IST

भोपाल में एक निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने नर्सिंग की छात्रा के साथ दोस्ती की. इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण किया. शादी से मुकरने के बाद युवती ने युवक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है.

Bhopal Crime New
शादी का झांसा देकर नर्सिंग की छात्रा का लगातार यौन शोषण

भोपाल। बैतूल की रहने वाली एक युवती अभी भोपाल में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही है. उसने अपने पूर्व मित्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने पहले उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. उसके बाद भरोसे में लेकर शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. लगभग 7 महीने तक लगातार उसका शारीरिक शोषण किया. इसके बाद युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

प्रेमप्रसंग के बाद शादी का प्रस्ताव : भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि बैतूल जिले का रहने वाला युवक चेतन शर्मा एक निजी कंपनी में काम करता है. उससे उसकी दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों अक्सर मिलने लगे. इसके अलावा चेतन उसको अक्सर घुमाने फिराने भी ले जाया करता था. इसी बीच पिछले साल जुलाई में चेतन ने उसको विवाह प्रस्ताव दिया. जिसको युवती ने स्वीकार कर लिया.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

युवक ने बात ही करना बंद कर दिया : युवती ने शिकायत में कहा कि शादी का झांसा देकर चेतन ने उसे अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के लीना होटल में मिलने बुलाया. होटल में उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. युवती ने जब इसका विरोध किया तो चेतन ने उससे कहा कि हम फरवरी में शादी कर लेंगे. इसके बाद युवती उसके झांसे में आ गई और उसके बाद चेतन ने लगातार अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसी बीच फरवरी के अंत में चेतन का ट्रांसफर इंदौर हो गया. उसके बाद चेतन ने युवती का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376(2)एन, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस टीम चेतन की गिरफ्तारी के लिए इंदौर जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.