ETV Bharat / state

भोपाल में ब्राह्मण समाज भरेगा हुंकार, 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:32 PM IST

Bhopal Brahmin Samaj Mahakumbh
भोपाल में ब्राह्मण समाज भरेगा हुंकार

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए राजधानी भोपाल में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की बड़ी बैठक हुई. बताया जा रहा है कि, 4 जून को महाकुंभ होगा. इसमें ब्राह्मण समाज के 10 लाख लोगों को जुटाने का संकल्प लिया गया है.

भोपाल में ब्राह्मण समाज भरेगा हुंकार

भोपाल। मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज की एक बड़ी बैठक रविवार को भोपाल के गुफा मंदिर मानस भवन में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश के कई जिलों से आए हुए 500 समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सभी ने मिलकर 4 जून को भोपाल ब्राह्मण समाज के महाकुंभ आयोजित करने का निर्णय लिया. इस कार्यक्रम को हुंकार नाम दिया गया है. यह पूरा कार्यक्रम गौरीशंकर शर्मा कक्का जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा.

11 सूत्रीय मांग: ब्राह्मण महाकुंभ में लगभग 10 लाख लोगों को एकत्रित करने का संकल्प लिया गया है. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देंगे. इसमें प्रमुख मांग ब्राह्मण समाज के पुजारियों का मानदेय 5000 से 10000 किया जाए और तत्काल इसे पुजारियों को प्रदान किया जाए. मठ मंदिरों से लगी हुई जमीन जो सरकार के अधिग्रहण में है उसे मुक्त किया जाए. एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी ना हो. ब्राह्मण आयोग का गठन एवं अन्य मांगों को मिलाकर 11 सूत्रीय मांग का निवेदन शासन से किया जाएगा.

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

आवास-भोजन की रहेंगी व्यवस्था: इनका कहना है कि यह आयोजन किसी भी राजनीतिक पार्टी के न तो विरोध में है और न ही समर्थन में. यह समाज की एकजुटता का आयोजन है. इसमें समाज अपनी उपस्थिति दर्ज कराके एकजुटता का परिचय देगा. वह शासन से यह निवेदन करेगा कि ब्राह्मण समाज को उपेक्षित नहीं किया जाए. सभी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है. इसमें पूरे प्रदेश के प्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है. भोपाल में ब्राह्मण समाज के लोगों को ठहरने के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी समाज के प्रबुद्ध नागरिक वहन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.