ETV Bharat / state

फिल्म 'आर्टिकल 15' विरोध में महिलाएं, फिल्म रिलीज रोकने की उठाई मांग

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने फिल्म को प्रदेश में रिलीज नहीं करने को लेकर राजधानी के रंग महल टॉकीज पर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने फिल्म को रिलीज नहीं करने की मांग की है.

फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में महिलाएं

भोपाल। फिल्म 'आर्टिकल 15' का विरोध राजधानी भोपाल में भी होने लगा है. गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने फिल्म को प्रदेश में रिलीज नहीं करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर महिलाओं ने राजधानी के रंग महल टॉकीज पर प्रदर्शन किया. महिलाओं ने टॉकीज मालिकों से मांग की है कि वे किसी भी हाल में इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं लगाएं. इससे समाज में माहौल खराब होगा.

फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में महिलाएं

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश प्रभारी सावित्री तिवारी का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों के ऊपर जिस तरह की टिप्पणी की गई है वह पूरी तरह गलत है. इस फिल्म से ब्राह्मण समाज की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

⦁ फिल्म में जाति विशेष पर टिप्पणी की गई है.
⦁ इससे देश का माहौल खराब हो सकता है.
⦁ फिल्मों के माध्यम से लोगों को बांटा जा रहा है.
⦁ ब्राह्मण समाज इस फिल्म का करेंगा विरोध.
⦁ इस तरह की फिल्मों से आपसी द्वेष बढ़ता है और इसे रोका जाना चाहिए .
⦁ निर्देशक को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे.

सावित्री तिवारी ने कहा कि अगर प्रदेश के सिनेमाघरों में फिल्म फिर भी लगाई जाती है तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन से भी मांग करते हैं कि इस फिल्म को रिलीज करने से रोका जाए. अगर इसके बाद भी फिल्म को रिलीज किया जाता है तो इसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.

Intro:फिल्म आर्टिकल 15 के विरोध में महिलाएं भी उतरी अब मैदान में फिल्म ना रिलीज करने की उठाई मांग

भोपाल | फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर देशभर में लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है राजधानी भोपाल में भी लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं . देर शाम अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की महिलाओं के द्वारा फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज ना करने की मांग को लेकर राजधानी की रंग महल टॉकीज पर प्रदर्शन किया गया . महिलाओं ने टॉकीज मालिकों से मांग की है कि वे किसी भी हाल में इस फिल्म को सिनेमाघर में ना लगाएं अन्यथा समाज के द्वारा विरोध किया जाएगा .
Body:अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की प्रदेश प्रभारी सावित्री तिवारी का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों के ऊपर जिस तरह की टिप्पणी की गई है वह पूरी तरह गलत है . इस फिल्म के माध्यम से ब्राह्मण समाज की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है . उन्होंने कहा कि इस फिल्म में जाति विशेष पर टिप्पणी की गई है इससे देश का माहौल खराब हो सकता है . फिल्म बनाने वाले निर्देशक को इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए कि फिल्म से किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे . यही वजह है कि पूरे देश में इस फिल्म को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि दुनिया में रह रहे हर व्यक्ति का खून एक ही रंग का है लेकिन फिल्मों के माध्यम से उसे अलग अलग तरह से बांटा जा रहा है . इस तरह की फिल्मों से आपसी द्वेष बढ़ता है और इसे रोका जाना चाहिए . Conclusion:उन्होंने कहा कि आज पूरा ब्राह्मण समाज इस फिल्म का विरोध कर रहा है . आज सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सड़क पर उतर कर सिनेमाघर संचालकों से मांग की है कि वे मध्य प्रदेश में इस फिल्म को रिलीज ना करें ब्राह्मण समाज के द्वारा मध्यप्रदेश में पुरजोर तरीके से इस फिल्म का विरोध किया जाएगा . उन्होंने कहा कि यदि फिल्म फिर भी लगाई जाती है तो फिर मजबूरन हमें सड़कों पर उतरना होगा . उन्होंने कहा कि हम शासन प्रशासन से भी मांग करते हैं कि इस फिल्म को रिलीज करने से रोका जाए . यदि इसके बाद भी फिल्म को रिलीज किया जाता है और किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित होती है तो उसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी .
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.