ETV Bharat / state

Bhind Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

author img

By

Published : May 10, 2023, 10:59 AM IST

Updated : May 10, 2023, 11:19 AM IST

Truck collided with two bikes in Bhind
भिंड में ट्रक ने बाइकों को मारी टक्कर

मध्य प्रदेश के भिंड में दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक जब्त कर लिया और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरु कर दी है.

भोपाल/भाषा-पीटीआई। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. दुर्घटना मंगलवार शाम को भिंड-लहार मार्ग पर परसला मोड़ पर हुई. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि ''एक मोटरसाइकिल सवार लहार से भिंड जा रहा था, जबकि एक अन्य दोपहिया वाहन पर एक महिला सहित तीन अन्य लोग गुलालपुरा जा रहे थे, तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.''

पुलिस ने ट्रक किया जब्त: जानकारी के अनुसार, रौन थाना क्षेत्र के बायपास पर परसाला मोड़ के आगे यह हादसा हुआ. ट्रक ने 2 बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर ट्रकस छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और उसके चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

Youth stabbed to death in Indore
इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या: इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, हीरा नगर थाना क्षेत्र में निखिल खडसे पर तीन से चार बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटनाक्रम में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि जिस निखिल को मौत के घाट उतारा गया है वह अर्पित खटके गिरोह का सदस्य था. वही अर्पित खटके जिसने पूर्व में दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था. इस घटनाक्रम को गैंगवार से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Last Updated :May 10, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.