ETV Bharat / state

Bageshwar Sarkar Katha: भोपाल में आज से 3 दिन तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा, व्यापक स्तर पर रूट डायवर्ट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 10:40 AM IST

Bageshwar Sarkar Katha
भोपाल में आज से 3 दिन तक तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा

भोपाल में होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से पहले मंगलवार को दोपहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. भोपाल में तीन दिन तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्ति रस की गंगा बहाएंगे. 27 और 28 सितंबर को होने वाली हनुमंत कथा के पहले दिन मंगलवार को 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी. कथा के दौरान व्यापक स्तर पर रूट डायवर्ट किए गए हैं.

भोपाल। मंगलवार दोपहर 4 बजे शुरू होने वाली शोभायात्रा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद रहेंगे. भोपाल के अन्ना नगर से ये यात्रा शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरती हुई रचना नगर, सुभाष नगर खेल मैदान, अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग होते हुए अशोका गार्डन के मनसा देवी मंदिर पहुंचेगी. वहां से हनुमान मंदिर बाबा चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फीट रोड थाने के सामने से साई मंदिर, भोपाल अकेडमी, नवीन नगर, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन, द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, सेमरा, एकता पुरी, नेहरू चौराहा, नर्मदा परिक्रमा, अशोक गार्डन पर समाप्त होगी.

गणेश विसर्जन के लिए विशेष कुंड : प्रांगण में गणेश विसर्जन के लिए विशेष कुंड भी बनाए जाएंगे. इन कुंडों में लोग घरों से लाकर गणेश जी का विसर्जन भी कर पाएंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि 28 सितंबर को हनुमंत कथा का समापन होगा. इस दौरान यहीं पर धूमधाम से गणेश विसर्जन का महोत्सव भी मनाया जाएगा. कथा 27 और 28 सितंबर को होगी. 28 सितंबर को गणेश चतुर्दशी पड़ रही है और इस दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. ऐसे में यहां आने वाली श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में पहले गणेश महोत्सव मनाया जाएगा और उसके बाद बड़ी संख्या में यहां पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

27 व 28 सितंबर को करोंद में कथा : मंत्री सारंग ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालु 28 सितंबर को गणेश विसर्जन के दिन अपने घर में स्थापित छोटी प्रतिमाओं को साथ लेकर आएं, जिससे धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन उत्सव धूमधाम से मनाया जा सके. 27 व 28 सितंबर को करोंद के पीपल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में यह कथा होगी. बता दें कि करोंद में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण के बाद अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे. इसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

इन मार्गों पर रूट डायवर्ट : राजधानी भोपाल में आज से लेकर शुरू होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को ले कर आने वाले दिनों में कथा सुनने व दरबार मे बड़ी संख्या में लोगो के आने की संभावना है. जिसे लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्थित रखने के लिए कई प्रकार के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही कथा स्थल पर पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं.

  • कथा के दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन का प्रवेश करौंद चैराहा से पीपुल्स मॉल की ओर एवं भानपुर चैराहा से चैराहा से पीपुल्स मॉल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • मीनाल रेसीडेंसी, आयोध्या बायपास से करौंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चैराहा से चैपड़ाकला मार्ग से नये बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
  • गांधीनगर की ओर से मीनाल, अयोध्या बायपास की ओर जाने वाले वाहन करौंद चैराहा से लाम्बाखेड़ा बायपास चैराहा होकर नये बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे.
  • विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसे चैपड़ा बायपास से कोकता होते हुये पटेलनगर से आईएसबीटी बस स्टैण्ड अथवा चैपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर गांधीनगर, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैंड तक ही जा सकेंगी.
  • सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बसें केवल हलालपुर बस स्टैंड तक ही आ जा सकेंगी. यदि इन बसों को नरसिंहगढ़, विदिशा सागर की ओर जाना है तो मुबारकपुर होकर नरसिंहगढ़, विदिशा की ओर जा सकेंगी.
  • सीहोर से भोपाल जाने वाले अन्य छोटे वाहन भी सीहोर, फंदा, खजुरी, नीलबढ, रातीबढ़, भदभदा होकर भोपाल शहर अथवा आगे ओबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम की ओर जा सकेंगे.
  • रायसेन से भोपाल होते हुये नर्मदापुरम जबलपुर या इन्दौर की ओर जाना है तो रायसेन से पटेलनगर - रत्नागिरी - आईएसबीटी होकर आरआरएल - मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज होते हुए आगे की ओर आ जा सकेंगे.
  • भोपाल से विदिशा एवं बैरसिया की ओर से आने जाने वाले वाहन रायॅल मार्केट, लालघाटी ,गांधीनगर, मुबारकपुर, लाम्बाखेडा होकर आ-जा सकेंगे.
Last Updated :Sep 26, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.