ETV Bharat / state

17 गायों की मौत के मामले में पशुपालन मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश, घटना को बताया निंदनीय

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 2:41 PM IST

ग्वालियर के डबरा में हुए डेढ़ दर्जन से ज्यादा गायों की मौत के मामले में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कार्रवाई के निर्देश

भोपाल। ग्वालियर के डबरा में हुए डेढ़ दर्जन से ज्यादा गायों की मौत के मामले में प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. लखन सिंह यादव का कहना है कि जिस व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है, उसके खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दोबारा ऐसी कोई घटना ना हो सके.

लखन सिंह यादव का कहना है कि अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि यह वही व्यक्ति कर सकता है, जिसकी फसलों को गोवंश से नुकसान हो रहा हो. उनका कहना है कि भले कोई भी वजह क्यों ना हो जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है, यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई के निर्देश

वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ चुकी है और उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने भी जिम्मेदार अधिकारियों से इस पूरे मामले को लेकर जवाब तलब किया है. बता दें कि जिले के डबरा तहसील के समुदन गांव के एक शासकीय भवन में बंद करीब 17 गायों की मौत हो गई थी, जिसे जेसीबी की मदद से गड्ढे में दफनाया जा रहा था.

Intro:डेढ़ दर्जन को वंश की मौत के बाद पशुपालन मंत्री ने दिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश ,घटना को बताया निंदनीय


भोपाल | प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के समुदन गांव में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मृत गोवंश को गड्ढे में दफनाए जाने का मामला सामने आने के बाद जहां एक तरफ मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं तो वहीं प्रदेश के पशुपालन विभाग मंत्री ने भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी कर दिए हैं यह घटना करीब 7 दिन पुरानी बताई जा रही है जब सभी मृत गोवंश को एक बंद पड़े शासकीय भवन के कमरे में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बंद कर दिया गया था भूख और प्यास के चलते सभी ने दम तोड़ दिया इसके बाद मामले को रफा-दफा करने की नियत से आरोपियों के द्वारा शासकीय भूमि पर ही जेसीबी बुलाकर बड़ा गड्ढा कर इन्हें दफनाने का काम किया गया Body:हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ चुकी है और उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है साथ ही प्रशासन ने भी जिम्मेदार अधिकारियों से इस पूरे मामले को लेकर जवाब तलब किया हैConclusion:प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन सिंह यादव का कहना है कि एक पुरानी शासकीय बिल्डिंग है जिसका उपयोग नहीं होता था उसमें गायों को भरकर बाहर से कुंडी लगाई गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह घटना 5 से 7 दिन पुरानी है जिस प्रकार की घटना सामने आई है उसमें गायों की भूख और पानी की वजह से दर्दनाक मौत हुई है और जिस व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया गया है उसके खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं यदि उस व्यक्ति के खिलाफ दोष सिद्ध होता है तो निश्चित रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि उस व्यक्ति को ऐसी सजा मिले जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके



कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना किसके द्वारा अंजाम दी गई मेरा ऐसा मानना है कि यह व्यक्ति भी हो सकता है जिसकी फसलों को नुकसान गोवंश की वजह से हुआ हो और उसने गुस्से में आकर गोवंश को इस तरह से बंद कर दिया हो उन्होंने कहा कि भले कितना भी बड़ा नुकसान हो जाए लेकिन जिस ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है यह बेहद निंदनीय है उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं साथ ही आसपास में जितनी भी खेती है वहां पर भी जांच करवाई जा रही है कि कौन-कौन से किसान हैं जिनका नुकसान हुआ है हो सकता है इस जांच के बिंदु से ही आरोपी का पता चल जाए लेकिन आरोपी जो भी होगा उसके खिलाफ निश्चित रूप से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.