ETV Bharat / state

नेताओं की लगेगी क्लास! एमपी में 15 दिन में अमित शाह का दूसरा दौरा, बीजेपी कार्यालय में करेंगे मैराथन बैठक

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 11:01 PM IST

Amit Shah Visit Bhopal: 15 दिन में अमित शाह का आज दूसरा दौरा है, वे भोपाल पहुंच चुके हैं, जहां वे बीजेपी कार्यालय में मैराथन बैठक करेंगे. कहा जा रहा है आज शाह ने सुपर 13 की टीम से रिपोर्ट मांगी है.

Amit Shah Visit Bhopal
अमित शाह का एमपी दौरा

अमित शाह दूसरी बार भोपाल पहुंचे

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी राजनीतिक बिसात को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी है, गृहमंत्री अमित शाह महीने में दूसरी बार भोपाल पहुंचे हैं. यह 23 दिनों में अमित शाह का दूसरा भोपाल दौरा है, इससे पहले अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल आकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.आज सुपर 13 की टीम पूरी तरह तैयार हैं, 11 जुलाई को अमित शाह ने जो होमवर्क दिया था, उसी होमवर्क को करने में जुटी सुपर 13 की टीम अमित शाह के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगी.

अमित शाह ने कमजोर सीटों के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए: इससे पहले अमित शाह ने भोपाल आकर जो बैठक ली थी, उसमें खास तौर से हारी सीटों को जीतने के लिए क्या प्लानिंग की गई है इसका ब्यौरा मांगा था. आज बैठक में अमित शाह इन्हीं सभी मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. बता दें कि 103 आकांक्षी सीटों पर बीजेपी की विशेष नजर है, साथ ही बड़े लीडर्स जिनको उपेक्षित किया जा चुका है और उनके साथ समन्वय बनाने को कहा गया है.

गुजरात फॉर्मूला पर मंथन: गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की, नए एक्सपेरिमेंट किए गए और गुजरात की जनता ने बीजेपी के फॉर्मूला को पसंद भी किया. एमपी में भी इसी फार्मूले को लागू किए जाने के लिए वरिष्ठों के साथ चिंतन मंथन हो सकता है, यदि यहां भी गुजरात फॉर्मूला लागू होता है तो वर्तमान विधायकों में से 50 से 60 प्रतिशत नए चेहरों को पार्टी मौका दे सकती है.

इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए जारी करेगी समितियों की लिस्ट: समितियों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. इन समितियों का गठन हो रहा जिसमें-

  1. केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम
  2. विशेष संपर्क अभियान
  3. घर-घर झंडा
  4. कमल दीपावली
  5. प्रचार प्रसार
  6. विधानसभा फीडबैक
  7. वाहन सत्कार
  8. मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया
  9. कॉल सेंटर
  10. चुनाव आयोग
  11. हर प्रत्याशी पूर्व विधानसभा तक नामांकन भरने के लिए जरूरी निर्देश सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति
  12. प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन संबंधी शिकायतों कंट्रोल रूम के इंचार्ज
  13. माइक्रो मैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति, शामिल हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

विजय संकल्प यात्रा की जिम्मेदारी होंगी तय: अमित शाह ने पिछली बैठक में विजय संकल्प यात्रा निकालने को कहा था, अब इसका खाका तैयार हो चुका है, अमित शाह के सामने रोड मैप रखा जाएगा और ये तय हो जायेगा कि विजय संकल्प यात्रा में किसको कैसी जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस का जवाब किस तरह से देना है, चाहे वो सोशल मीडिया हो या फिर अन्य प्लेटफार्म ये भी तय किया जाएगा.

अमित शाह रात्रि विश्राम भोपाल में ही करेंगे: अमित शाह करीब साढ़े 3 घंटे बैठक लेंगे, जिसमें चुनावी एजेंडा ही अहम रहेगा. इस बैठक में न सिर्फ विधानसभा चुनाव का एजेंडा रहेगा, बल्कि लोकसभा चुनाव के साथ आने वाले बड़े कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय हो जायेगी. इसके बाद अमित शाह का रात्रि विश्राम भोपाल में ही होगा और सुबह साढ़े 10 बजे वे भोपाल से रवाना होंगे.

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, BL संतोष, मुरलीधर राव, नरोत्तम मिश्रा, हितानंद, शिव प्रकाश मौजूद हैं.

Last Updated :Jul 26, 2023, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.