ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल से रेप का आरोपी फरार, इलाज के लिए भर्ती कराया गया था बंदी

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 10:33 AM IST

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Prisoner escaped from Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल से कैदी फरार

भोपाल। शहर के हमीदिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर देर रात फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी पॉक्सो एक्ट के आरोप में केंद्रीय जेल में बंद था, जिसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया था.

Prisoner escaped from Hamidia Hospital
हमीदिया अस्पताल से कैदी फरार

जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय कैदी देवेंद्र उर्फ चिकरा टीकमगढ़ के पाठा गांव का रहने वाला है. आरोपी पर नाबालिग को धमकाकर रेप करने का आरोप है. विशेष न्यायाधीश ने पॉक्सो कोर्ट में लंबित अपराध क्रमांक 1031 /17 धारा 363, 366, 376 भारतीय दंड विधान 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेजा था, लेकिन स्वास्थ संबंधी शिकायत होने के बाद आरोपी को 12 जुलाई को टीकमगढ़ जेल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से इलाज के बाद आरोपी को 13 जुलाई को हमीदिया अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद सीधे केंद्रीय जेल भोपाल ले जाया गया था.

Case registered at Kohefija police station
कोहेफिजा थाने में मामला दर्ज

13 जुलाई को भोपाल केंद्रीय जेल में प्रवेश देते हुए सभी जरूरी कार्रवाई पूरी की गई, इसी दौरान उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और जेल में ही उसे खून की उल्टियां होने लगी. तत्काल उसे 13 जुलाई 2020 को रात्रि में ही जेल चिकित्सा अधिकारी को दिखाया गया. उनके परामर्श पर आरोपी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था. जहां 15 जुलाई 2020 की दरम्यानी रात लगभग 1:00 बजे के आसपास आरोपी देवेंद्र पुलिस को चकमा देकर आईसीयू वार्ड से फरार हो गया. केंद्रीय जेल अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से विचाराधीन बंदी के शासकीय हमीदिया अस्पताल से फरार होने की सूचना संबंधित कोहेफिजा थाना प्रभारी को दी. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.