ETV Bharat / state

विधानसभा में घूमता रहा हत्या का आरोपी, सुरक्षा अधिकारियों को नहीं लगी भनक

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 6:19 PM IST

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में जिस आरोपी विधायक पति को पुलिस ढूंढने में जुटी है. वह विधानसभा में घूमता नजर आया.

गृहमंत्री बाला बच्चन

भोपाल। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में जिस आरोपी विधायक पति को पुलिस ढूंढने में जुटी है. वह विधानसभा में घूमता नजर आया. गौर करने वाली बात यह है कि इसकी जानकारी सूबे के गृहमंत्री बाला बच्चन को ही नहीं लगी.


गृहमंत्री का कहना है कि वे सदन के अंदर अपना जवाब देने में व्यस्त थे. उन्हें कोई जानकारी नहीं. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का कहना है यह तो गृह मंत्री को सोचना चाहिए कि आखिर एक हत्या का आरोपी विधानसभा में कैसे घूम रहा है.


गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि वे विधानसभा में ध्यान आकर्षण में लगे थे. उसके बाद मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ देवास किसानों की समस्या पर बैठक में व्यस्त हो गए. जिसके चलते उन्हें इस तरह के मामले की कोई जानकारी नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि वह इस मामले को तुरंत दिखवाएंगे.

विधानसभा में घूमता रहा हत्या का आरोपी


गौरतलब है कि दमोह में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह फरार चल रहे हैं. पुलिस ने उनके ऊपर इनाम भी रखा हुआ है. इस सब के बीच फरार चल रहे गोविंद सिंह विधायक पत्नी राम बाई के साथ विधानसभा पहुंचे. वे यहां काफी देर तक घूमते रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. इन सब के बाद भी प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और पुलिस अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी.

Intro:भोपाल। कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में जिस आरोपी विधायक पति को पुलिस ढूंढने में जुटी है वह विधानसभा में घूमता रहा और सबसे आश्चर्य की बात इसकी खबर सूबे के गृहमंत्री बाला बच्चन को ही नहीं लगी। गृहमंत्री का कहना है कि वे तो सदन के अंदर अपना जवाब देने में व्यस्त थे। उधर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा का कहना है की इसको लेकर गृह मंत्री को सोचना चाहिए।


Body:दमोह में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में पथरिया से बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनके ऊपर इनाम भी रखा हुआ है। पुलिस उन्हें लगातार खोज रही है। इस सब के बीच फरार चल रहे गोविंद सिंह विधायक पत्नी राम बाई के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां काफी देर तक घूमते रहे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। इस सब के बाद भी प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन और पुलिस के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लगी। इसको लेकर जब गृहमंत्री बाला बच्चन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह तो सदन के अंदर अपना जवाब देने में व्यस्त थे उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी। अब मामला उनके संज्ञान में आया है इसको भी दिखाएंगे। इसको लेकर जब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीताशरण शर्मा से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यह गंभीर बात है और इसकी जानकारी गृह मंत्री को होनी चाहिए थी हालांकि उन्होंने कहा की विधानसभा का क्षेत्राधिकार अध्यक्ष का होता है इसलिए इस पर बहुत ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.