ETV Bharat / state

Top 10 @ 5PM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:14 PM IST

5pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

HM Gwalior visit : सिंधिया महल में मेहमान बन कर आयेंगे अमित शाह, अपने परिवार के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे मेजबानी

गृह मंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे की खास बात ये है कि शाह पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मेहमान के रूप में सिंधिया के महल जय विलास पैलेस जायेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि सिंधिया आगामी लोकसभा चुनाव ग्वालियर से लड़ने का मूड बना रहे हैं और शाह के इस दौरे को दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकी के रूप में देखा जा रहा है.

Kharge big statement मल्लिकार्जुन ने खुद को बताया बलि का बकरा, पीएम के चेहरे पर बोले बकरीद में बच गए तब मोहर्रम मनाएंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने खुद को इशारों इशारों में बलि का बकरा बता डाला

EW की रैंकिंग जारी, भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर में नौवां स्थान, टॉप टू में दिल्ली के स्कूल

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में इसके सकारात्मक परिणाम भी निकल कर सामने आ रहे हैं.शिक्षकों और अभिभावकों के लिए बना पोर्टल (EW) हर साल विद्यालयों की रैंकिंग जारी करती है. साल 2022- 23 की रैंकिंग में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर मे नौवां स्थान मिला है. जबकि दिल्ली के स्कूल टॉप वन और टू पर हैं. इस लिस्ट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है.

MP Election Commission : नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की कॉलेजों में दस्तक

एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. ये अभियान 10 दिनों तक चलेगा. इसके तहत आयोग कालेजों में जाकर युवाओं को नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे रहा है.

Mahakal Lok:जनता के लिए खुले महाकाल लोक के द्वार, भव्यता देख श्रद्धालु बोले-अद्भुत

उज्जैन महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से ही श्रद्धालुओं के लिए महाकाल लोक के द्वार खोल दिए गए हैं. आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक पहुंच रहे हैं. महाकाल लोक देखने के बाद श्रद्धालुओं की खुशी समा नहीं रही है. सभी का कहना है कि इस तरह का स्थल हर जगह होना चाहिए.

Jabalpur : रूह कंपा देगा ये कुकृत्य..ससुराल में प्रताड़ना से गर्भवती विवाहिता की मौत, अंतिम संस्कार से पहले श्मशान में पेट चीरकर निकाला नवजात

इंसान किस हद तक नीचता पर उतारू हो सकता है. किस कदर जल्लाद को भी शर्मसार कर सकता है. आदमी के अंदर छुपे राक्षसीपन की वीभत्स तस्वीर जबलपुर जिले से सामने आई है. अंदर तक झकझोरने वाली ये घटना जबलपुर के पनागर की है. ससुराल वालों ने अपने घर की बहू गर्भवती विवाहिता को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई.

Narottam Mishra PC : फिल्म अभिनेता आमिर खान को फिर दी गृह मंत्री ने नसीहत- धार्मिक भावनाएं भड़काने की लगातार शिकायतें मिलती हैं

बॉलीवुड कलाकारों को एक बार मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने नसीहत दी है. गृह मंत्री ने फिल्म अभिनेता आमिर खान को (Advice film actor Aamir Khan) सलाह दी है कि अभिनय करते समय ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत न हों. आमिर खान द्वारा एक निजी बैंक के लिए गृह प्रवेश वाले विज्ञापन की शिकायत मेरे पास भी आई है.

Shivpuri Traffic Police Action: 'बाप रे बाप...इतनी बड़ी नेम प्लेट', यातायात पुलिस की कार्रवाई का Video देखें

शिवपुरी। जिले में चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में यातायात प्रभारी जांच के दौरान "बाप रे बाप..इतनी बड़ी नेम प्लेट..तुमने अपनी कार पर लगा रखी है, कहां के वीवीआईपी हो भाई.?" यह कहते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जिले में इन दिनों पुलिस महकमा सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान में जुटा हुआ है. पुलिस बिना हेलमेट बाइक, बिना सीट बेल्ट के कार और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर रही है.

राहुल गांधी की एमपी में Bharat Jodo Yatra से पहले कांग्रेस में गुटबाजी, यात्रा प्रभारी पर होगा बड़ा एक्शन!

राहुल गांधी की एमपी यात्रा से पहले कांग्रेस में गुटबाजी नजर आने लगी है (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra MP). बैठक के दौरान योगेंद्र तोमर के कहने पर समर्थक उनकी कार से बंदूकें निकाल लाए. यह सूचना आलाकमान तक पहुंच गई है. यात्रा प्रभारी योगेंद्र तोमर और जिला अध्यक्ष इस मामले को लेकर आमने-सामने है (congress demands rahul yatra incharge removal). इसी को लेकर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर विरोध दर्ज किया और यात्रा प्रभारी योगेंद्र तोमर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.

Shivpuri Python Rescue: शिकार की तलाश में बैठा था 17 फीट का विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में मची भगदड़, देखें वीडियो

शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के शेरगढ़ में धान के खेत में घूम रहे अजगर को देखकर किसान के होश उड़ गए. किसान ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए. अजगर एक मोर को जकड़ कर बैठा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्प मित्र को दी. मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड दिया. किसान मानसिंह गुर्जर ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 17 फीट थी. सर्पमित्र सलमान पठान ने कहा कि अजगर को देखने के बाद से गांव में हड़कंप का माहौल था. लगभग डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद जंगल में उसे छोड़ा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.