ETV Bharat / state

राम मंदिर शिला रथयात्रा की शुरूआत, ओपीएस भदौरिया और कथावाचक प्रियंका भारती हुए शामिल

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 8:55 PM IST

भिंड के दंदरौआ धाम में महंत रामदास महाराज के हाथों चांदी की शिला के पूजन के साथ राम मंदिर शिला रथयात्रा की शुरूआत हो गई, जिसमें राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया और प्रसिद्ध कथा वाचक प्रियंका भारती मुख्य रूप से शामिल हुए.

raam mandir shila rathayaatra starte in bhind
राम मंदिर शिला रथयात्रा

भिंड। चुनाव के आभास से ही राजनीति की यात्राओं के दौर शुरू हो जाते हैं. हाल ही में कांग्रेस ने पर्यावरण संरक्षण के नाम पर भिंड जिले में नदी बचाओ यात्रा निकाली थी और अब राम नाम को एक बार फिर उपचुनाव में प्रचार का जरिया बनाते हुए बीजेपी पर्दे के पीछे रहते विश्व हिंदू परिषद और समाजसेवियों के साथ राम भक्तों के नाम पर राम मंदिर शिला रथयात्रा निकाल रही है, जिसका शुभारंभ मंगलवार को प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में किया गया.

कार्यक्रम की जिम्मेदारी बीजेपी नेता रमेश दुबे के हाथ में है. दंदरौआ धाम में महंत रामदास महाराज के हाथों चांदी की शिला के पूजन के साथ इस यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया और प्रसिद्ध कथा वाचक प्रियंका भारती मुख्य रूप से शामिल हुए. साथ ही कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.

यह रथ चांदी की शिला के साथ जिले के अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाएगा और लोग इसका पूजन करेंगे. यात्रा समाप्ति पर यह शिला अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में उपयोग की जाएगी. राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने इस यात्रा को गैर-राजनीतिक यात्रा बताया है, वहीं कथावाचक प्रियंका भारती ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के स्वागत की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.