ETV Bharat / state

सूट तो BJP का CM पहनेगा! दिग्गी के बयान पर मंत्री गोविंद राजपूत का तंज, जानें बागेश्वर धाम पंडित के बचाव में क्या बोले

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:41 AM IST

mp suit controversy
एमपी सूट विवाद

मंत्री गोविंद राजपूत अल्प प्रवास के भिंड पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर भी सवाल उठाए. इसके साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बचाव भी किया.

भिंड। भिंड के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भिंड पहुंचे, इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री के सूट वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा इन्होंने कांग्रेस पर पलटवार भी किया है. बता दें कि मंत्री योजनाओं की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, जहां वे बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बचाव में भी उतरे.

सूट तो बीजेपी का सीएम ही पहनेगा: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिग्विजय सिंह के सूट और कमलनाथ के सीएम बनने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि "कमलनाथ ने क्या कहा ये मुझे नहीं पता, लेकिन सूट भाजपा का मुख्यमंत्री ही पहनेगा. कांग्रेस का मुख्यमंत्री सूट नहीं पहनेगा, ये प्रदेश की जानता ने तय कर रखा है. मुझे इतना पता है कि जो भी सूट पहनेगा, वह भाजपा से होगा." वहीं जब उनसे पूछा गया कि कौन पहनने वाला है भाजपा से सीएम का सूट? तो इस पर प्रभारी मंत्री यह कहते नज़र आए कि "मैं इतना बड़ा नेता नहीं हूं ना, अभी जो बता सकूँ." बता दें कि हाल ही में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि "बीजेपी में 7-7 लोग सीएम बनाने के लिए सूट सिलवाकर बैठे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री तो कमलनाथ बनेंगे."

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बचाव में उतरे मंत्री राजपूत: हाल ही में नेता प्रतिपक्ष द्वारा बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी का प्रचारक बताया है, जब इस सम्बंध में मंत्री राजपूत से सवाल किया गया तो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि "बागेश्वर धाम महाराज किसी पार्टी का प्रचार नहीं करते हैं, उनके अनुयायी लाखों, करोड़ों में नहीं अब तो अरबों में पहुंचने वाले हैं, मैं खुद उनका एक अनुयायी हूं, वो बहुत ही सिद्ध संत है जो इतनी कम उम्र में ही हनुमान जी की कृपा उनपर है. उनके ऊपर अनावश्यक टिप्पणी नहीं किया जाना चाहिए."

MUST READ:

कांग्रेस से दूर हो रहा वर्ग: चुनावी साल में भाजपा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाने के विपक्ष के आरोप पर मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस भारत और देश में कितने वर्षों तक सत्ता में रही, लेकिन क्या देश में कहीं भी रविदास जी का सौ करोड़ का मंदिर बनवाया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सागर में 100 करोड़ रुपय की लागत से रविदास महाराज का मंदिर बनवाया है, अंबेडकर जी का एक महाकुंभ हो रहा है. हम लोग हमारी भारतीय जनता पार्टी करती है, दिखाती नहीं है. कांग्रेस ने दिखाया है यही कारण है कि आज यह वर्ग उनसे दूर होता जा रहा है."

अपनी सीट की चिंता करें नेता प्रतिपक्ष: नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह द्वारा आने वाले चुनाव में विरोध के चलते भिंड ज़िले की पांचों सीटें बीजेपी के हाथ से जाने की बात कहे जाने को लेकर भी प्रभारी मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि "वो (नेता प्रतिपक्ष) अपनी लहार की सीट की चिंता करें, भिंड की चिंता रहने दें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.