ETV Bharat / state

MP Election 2023: सपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, मेहगांव से पूर्व MLA के बेटे को मिला टिकट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 10:06 PM IST

मध्य प्रदेश में बसपा और BJP के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिनमें से भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी फ़ाइनल कर दिया है.

MP Election 2023
सपा ने जारी की लिस्ट

भिंड। मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में राजनीतिक दल अब चुनाव की तारीखों का इंतजार किए बिना ही एक के बाद एक प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में जुट गया है. सबसे पहले तो बसपा ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी की. उसके बाद बीजेपी ने 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया था. अब इस रेस में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है. सपा ने मध्य प्रदेश के चार विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से भी प्रत्याशी का नाम फाइनल किया है.

पूर्व विधायक के बेटे को मिला टिकट: सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से ब्रज किशोर सिंह गुर्जर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. आपको बता दें कि ब्रज किशोर सिंह गुर्जर मूल रूप से मेहगांव क्षेत्र के ही गिर्जुरा गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह गोरमी क्षेत्र में रहते हैं. उनके पिता नरेश सिंह गुर्जर भी मेहगांव विधानसभा से 1993 में बसपा से विधायक चुने गये थे.

MP Election 2023
सपा की लिस्ट

यहां पढ़ें...

पूर्व विधायक, रिटायर्ड जज का टिकट फाइनल: मेहगांव विधानसभा सीट के अलावा समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव को टिकट दिया है. वहीं छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा सीट से राजगोपाल पटेल उर्फ बब्लू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही दतिया जिले के आरक्षित सीट भांडेर से रिटायर्ड जिला जज आरडी राहुल (अहिरवार) को प्रत्याशी घोषित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.