ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: खूनी पत्र लिखकर लाल सिंह का विरोध, समर्थकों ने सिंधिया से मांगा पूर्व विधायक रणवीर जाटव के लिए टिकट

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 8:44 PM IST

lal singh opposition on Gohad seat
गोहाद सीट पर लाल सिंह का विरोध

एमपी में बीजेपी की ओर से 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होने के बाद अब पार्टी में विरोध शुरू हो गया है. भिंड की गोहद विधानसभा सीट चर्चा में है, क्योंकि यहां से लाल सिंह आर्य को टिकट मिला है जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. इन लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखा गया है.

भिंड। भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित तो कर दिये लेकिन इसका असर अब दिखाई देने लगा है. पार्टी के मौजूदा उम्मीदवार और उनके समर्थक टिकट ना मिलने से नाराज नजर आ रहे हैं. यह असंतोष अब खुलकर सामने आने लगा है. ख़ासकर सिंधिया समर्थक जो कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए उनमें नाराजगी नजर आ रही है. भिंड जिले से सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट गोहद से काटने पर अब रणवीर समर्थक कार्यकर्ता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पूर्व विधायक रणवीर जाटव के एक समर्थक ने तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को खून से पत्र लिखकर अपना विरोध जताया है.

गोहद की सीट पर खींचतान: बीजेपी के 39 प्रत्याशियों में सबसे चर्चित सीट गोहद की है. वजह सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का टिकट कटना है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रणवीर और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन अब विधानसभा चुनाव आए तो बीजेपी ने लाल सिंह को टिकट दे दिया. जिससे अब भाजपा बंटी दिखायी दे रही और अंतर्विरोध झलकने लगा है. गोहद से सिंधिया फैंस क्लब के जिला महासचिव जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर, पूर्व विधायक रणवीर जाटव के समर्थक हैं. जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में गोहद से लाल सिंह आर्य का टिकट होने पर अपनी भावनाएं अपने खून से पत्र पर लिख कर केंद्रीय मंत्री सिंधिया को भेजी हैं.

ये भी पढ़ें...

खून से लिखा- न्याय चाहिए, रणवीर चाहिए: इस पत्र के माध्यम से जोगेंद्र भीमसेन गुर्जर ने लाल सिंह की जगह रणवीर जाटव को टिकट दिलाने की गुहार लगायी है. पत्र में लिखा है कि "सादर प्रणाम महाराज साहब, श्री रणवीर जाटव को टिकट नहीं दिया तो कार्यकर्ताओं का भविष्य खतरे में है. उन्होंने पार्टी को खून पसीने से सींचा है. अन्याय नहीं न्याय चाहिए, महाराज रणवीर चाहिए, I Love you महाराज" जब इस संबंध में भीमसेन गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि "मैंने महाराज साहब से हमारे नेता के लिए टिकट की मांग की है. क्योंकि बीजेपी में हम कार्यकर्ताओं की पूछ खत्म हो गई है. सभी को अपने भविष्य की चिंता है. हम अपने नेता रणवीर जाटव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं."

बढ़ी बीजेपी की चिंता: ये पत्र और सिंधिया समर्थक कार्यकर्ता का बयान सामने आने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी गोहद में दो फाक नजर आ रही है. इन परिस्थियों ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि अगर इस बारे में जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो इसका परिणाम चुनाव में भी देखने को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.